- Home
- Entertainment
- Bollywood
- धर्मेंद्र ने 25, बॉबी ने 26, सनी ने 27 में किया डेब्यू, देखें पहली फिल्म का हाल
धर्मेंद्र ने 25, बॉबी ने 26, सनी ने 27 में किया डेब्यू, देखें पहली फिल्म का हाल
धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल, तीनों ने अलग-अलग समय पर बॉलीवुड में कदम रखा। जानिए उनकी पहली फिल्मों और शुरुआती सफर के बारे में।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
जाट मूवी की सक्सेस ने देओल फैमिली को सुर्खियां में ला दिया है। इससे पहले एनिमल फिल्म ने बॉबी देओल की शानदार वापसी कराई थी। यहां हम आपको धर्मेंद्र और उनके दोनों बेटों की डेब्यू मूवी के बारे में डिटेल शेयर कर रहे हैं।
साल 2023 में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किस सीन ने चर्चाएं बटोरी थीं। हीमैन 90 साल के होने जा रहे हैं, वे अभी भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।
साल 1935 में पंजाब के लुधियाना जिले के साहनेवाल गांव में जन्मे धर्मेंद्र ने 1960 में अर्जुन हिंगोरानी की मूवी दिल भी तेरा हम भी तेरे के साथ अपनी शुरुआत की थी। उस समय उनकी उम्र 25 वर्ष थी।
1961 में फिल्म बॉय फ्रेंड में धर्मेंद्र सपोर्टिंग एक्टर के रोल में थे। साल 1962 में नूतन के साथ सूरत और सीरत, बंदिनी (1963), दिल ने फिर याद किया (1966) में काम करके वे बतौर लीड एक्टर खुद को स्थापित कर चुके । सुपरस्टार राजेंद्र कुमार के ब्लॉकबस्टर फिल्म - आई मिलन की बेला ने धर्मेंद्र को स्टार बना दिया था।
अजय सिंह देओल उर्फ सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1956 को हुआ था। साल 1983 में बेताब फिल्म से उन्होंने डेब्यू किया था। इस मूवी में उनके अपोजिट अमृता सिंह थीं।
जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक 3 करोड़ में बनी बेताब मूवी ने 13 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
विजय सिंह देओल उर्फ बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1969 को हुआ था। उन्होंने बतौर लीड एक्टर साल 1995 की मूवी बरसात से डेब्यू किया था।
फिल्म बरसात (1995) का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है. इसका निर्माण धर्मेंद्र ने विजेयता फिल्म्स लिमिटेड के बैनर तले किया है। 8 करोड़ में बनी मूवी ने भारत में 19.04 करोड़, वर्ल्ड वाइड 33.90 करोड़ की कमाई की थी।