बुरी तरह सिर खुजलाते दिखीं सोहा अली खान, चाल पर भी उठे सवाल, कहां गुम हो गई वो नज़ाकत, Watch Video

सोहा अली खान ( Soha Ali Khan  ) जींस और प्रिंटेड टॉप में एकदम कैजुअल लुक में दिखाई दीं, उन्होंने कैमरों की परवाह ना करते हुए बेपरवाही से सिर खुजलाया, वहीं बेतरतीब चाल से अपनी कार की तरफ बढ़ गईं।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क ।   सोहा अली खान अब फिल्मों से दूर हैं। वे अब पार्टी और इवेंट से भी दूर रहती हैं। सैफ अली खान की  बहन लो प्रोफाइल में रहना ही पसंद करती हैं। हाल ही में उन्हें कॉफी शॉप के बाहर स्पॉट किया गया । इस दौरान उनके साथ कृतिका कर्मा भी मौजूद थी।  सोहा अली खान जींस और प्रिंटेड टॉप में  एकदम कैजुअल लुक में दिखाई दीं, उन्होंने कैमरों की परवाह ना करते हुए बेपरवाही से सिर खुजलाया, वहीं बेतरतीब चाल से अपनी कार की तरफ बढ़ गईं। फैंस सोहा अली खान को नवाब पटौदी और  शर्मिला टैगोर की बेटी की वो नज़ाकत नज़र नहीं आई, जिसके लिए ये शाही परिवार जाना जाता   है। वीडियो में देखें करीना कपूर खान की ननद का ये अंदाज़..

Related Video