मलाइका को अपनी बीवी समझ बैठा प्रोड्यूसर, VIRAL VIDEO में देखें फिर क्या हुआ?

फिल्ममेकर के साथ मलाइका अरोड़ा का वायरल वीडियो देखकर लोग उनके जमकर मजे ले रहे हैं। कोई इसे फिल्ममेकर की लॉटरी लगना बता रहा है तो कोई कह रहा है कि मलाइका उनके साथ जाने को तैयार हो गई थीं।

Gagan Gurjar | Updated : Apr 09 2023, 02:28 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पिछले दिनों मुंबई में हुई एक पार्टी का बताया जा रहा है, जिसमें कई सेलेब्स ने शिरकत की थी। मलाइका अरोड़ा के अलावा 'दिल चाहता है', 'डॉन', 'रॉक ऑन', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'गली बॉय' जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) भी पत्नी डॉली के साथ पार्टी में पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान रितेश के साथ गुगली हो गई। 

दरअसल, पार्टी से निकलते वक्त रितेश किसी से फोन पर बात कर रहे थे। वे फोन पर इस कदर खोए कि उन्होंने गलती से डॉली की जगह मलाइका अरोड़ा का हाथ पकड़ लिया। हालांकि, अगले ही सेकंड उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने मलाइका का हाथ छोड़ कर डॉली का हाथ थाम लिया। इंटरनेट यूजर्स इस घटना का वीडियो देख रितेश और मलाइका के मजे ले रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "गलती से मिस्टेक हो गया, पर दिल गार्डन-गार्डन हो गया भाई का।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ये मस्त था...बंदे ने सोचा होगा गलती से लॉटरी निकल गई।" एक यूजर ने लिखा है, "मलाइका उसके साथ जाने को तैयार थी।"

और पढ़ें…

कानूनी पचड़े में फंसे बोनी कपूर, फिल्ममेकर की कार से जब्त की गई 66 किलो चांदी

पापा बनने वाले हैं वरुण धवन? पत्नी नताशा दलाल के साथ फर्टिलिटी सेंटर के बाहर नजर आए

'इंडियन आइडल' की पूर्व होस्ट ने खोला शो का काला चिट्ठा, बताया आखिर क्यों छठे सीजन के बाद बना ली दूरी

VIDEO में देखें ट्रैडमिल पर कैसे सरपट दौड़े 66 साल के अनिल कपूर, फिटनेस देखकर हर कोई रह गया हैरान

Related Video