मंगेतर संग रोमांटिक हुई परीणीति चोपड़ा तो राघव चड्ढा ने किया दुल्हनिया को Kiss, देखें VIRAL VIDEO

दिल्ली में शनिवार को परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई हुई। उकी सगाई से जुड़े कई वीडियोज और फोटोज वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कपल रोमांटिक दिख रहा है।

Rakhee Jhawar | Updated : May 14 2023, 11:32 AM
Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क.शनिवार को परीणीति चोपड़ा ने आप सांसद राघव चड्ढा के साथ सगाई की। सगाई से जुड़ा एक रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें परीणीति बैकग्राउंड में चल रहे गाने पर लिपसिंग करती राघव के साथ रोमांटिक नजर आ रही है। वहीं, राघव भी अपने होने वाली दुल्हनिया को किस करते नजर आए। वीडियो देखकर फैन्स मकर कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ ने जोड़ी को क्यूट और प्यारी बताया। वहीं कईयों ने दिलवाला इमोजी के साथ कमेंट् किए। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से कपल को साथ में कई बार स्पॉट किया गया। जब पहली बार दोनों को मुंबई में डिनर डेट पर देखा था, तभी से अफेयर की खबरें चार्चा में आ गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल इसी साल अक्टूबर के आखिर में शादी के बंधन में बंध जाएगा। हालांकि, अभी शादी की कोई कन्फर्म डेट सामने नहीं आई है।

Related Video