बैटमैन बने राज कुंद्रा के लिए पैपराजी ने कही ऐसी बात, शिल्पा शेट्टी रोक नहीं पाईं हंसी, देखें वीडियो

राज कुंद्रा को किसी पैपराजी ने रुकने के लिए कहा, लेकिन वे तेज़ कदमों से आगे बढ़ गए । वहीं इस बात पर शिल्पा शेट्टी खिलखिलाकर हंस पड़ी । 14 मई को एक्ट्रेस भी मॉम के अपोजिट ग्लैमरस लुक में स्पॉट हुईं ।

Rupesh Sahu | Updated : May 14 2023, 06:30 PM
Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Mother Day 2023 । बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिट और हिट एक्ट्रेसेस में शिल्पा शेट्टी का नाम शुमार किया जाता है । मदर्स डे के मौके पर शिल्पा शेट्टी अपने दोनों बच्चों वियान और समीशा के साथ आउटिंग के लिए निकली थी । समीशा फ्रॉक में बेहद क्यूट लग रहीं थी । इस दौरान उनके पति राज कुंद्रा भी मौजूद थे। हमेशा की तरह राज अपना चेहरा छिपाए हुए था। उन्होंने बैटमैन की तरह मास्क पहना था। इस दौरान किसी पैपराजी ने उन्हें रुकने के लिए कहा, लेकिन वे तेज़ कदमों से आगे बढ़ गए । वहीं इस बात पर शिल्पा शेट्टी खिलखिलाकर हंस पड़ी । आज एक्ट्रेस भी मॉम के अपोजिट ग्लैमरस लुक में स्पॉट हुईं । शिल्पा ने बहुत छोटा सा स्कर्ट पहना था । जिसमें वे अपनी हाई थाई फ्लान्ट करती दिखीं।    
 

Related Video