बॉडी हगिंग ड्रेस और हाई बूट्स में Malaika Arora लगीं 'कैटवूमन', रोहित शर्मा का बर्थडे किया सेलिब्रेट

| Published : Mar 16 2025, 02:00 PM IST
Share this Video

बॉलीवुड में अपने काम की वजह से कम और फिटनेस के कारण मलाइका अरोड़ा ज्यादा जानी जाती हैं। वह जब भी स्पॉट होती हैं, मीडिया के कैमरे उन पर अटक जाते हैं। एक्ट्रेस की 51 साल में खूबसूरती का फिलहाल कोई दूसरा उदाहरण देखने को नहीं मिलता है। एक बार फिर से एक मलाइका Social Media पर छा गई है। दरअसल, उन्हें Hip Hop India Season 2 के सेट पर ऑल बॉडी हगिंग ड्रेस में देखा गया है। इस दौरान एक्ट्रेस रेमो और रोहित शेट्टी के साथ नजर आए...यहां पैपराजी के कहने पर रोहित शेट्टी ने केक भी कट किया...

Related Video