मलाइका अरोड़ा या यामी गौतम कौन है ज्यादा फिट, जिम आउटफिट में दिखाया हॉट लुक, देखें वीडियो

मलाइका अरोड़ा रामा ग्रीन जिम आउटफिट में नज़र आई, इसमें उनके परफेक्ट कर्व्स दिखाई दे रहे थे। उनकी बोल्डनेस पर फैंस भी एक्साइटेड हो गए। यामी गौतम भी जिम के बाहर व्हाइट टी शर्ट और ग्रे टाइट फिट लैगिंग्स में बेहद हॉट और क्यूट लुक में स्पॉट हुईं । 

Rupesh Sahu | Updated : Jun 02 2023, 04:49 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

एंटरटेनमेंट डेस्क, Malaika Arora or Yami Gautam who is more fit  ।  मलाइका अरोड़ा फिटनेस क्रीक है, वे कभी अपना जिम मिस नहीं करती हैं । बॉलीवुड डीवा अक्सर मुंबई में अपना परफेक्ट फिगर फ्लान्ट करती हुई दिखती हैं । 2 जून को एक्ट्रेस रामा ग्रीन जिम आउटफिट में नज़र आई, इसमें उनके परफेक्ट कर्व्स दिखाई दे रहे थे। उनकी बोल्डनेस पर फैंस भी एक्साइटेड हो गए।  मलाइका अरोड़ा एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। ये कपल खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार कर चुका है। हालांकि दोनों ने अपनी शादी के बारे में चुप्पी साध रखी है।

यामी गौतम भी शुक्रवार को अपने जिम के बाहर स्पॉट हुईं, इस दौरान उन्होंने व्हाइट टी शर्ट और ग्रे टाइट फिट लैगिंग्स में बेहद हॉट और क्यूट लग रहीं थी । उन्होंने पैपराजी को देखते ही क्यूट स्माइल दी । वीडियो में देखें यामी गौतम और मलइका अरोड़ा का बिंदास लुक...

Related Video