अर्चना कोचर के फैशन शो में इशिता राज ने लूटी महफिल, वीडियो में देखें स्टाइल और स्माइल का ज़बरदस्त कॉम्बीनेशन

इशिता राज ने फेमस डिजाइनर और अर्चना कोचर के शो में रैंप वॉक किया । वे इसमें शो स्टॉपर बनी थी। एक्ट्रेस ने इस इवेंट में ऑल ब्लैक लुक में एंट्री की थी । हाइ थाई स्लिट ब्लैक ड्रेस में इशिता राज बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी ।

Rupesh Sahu | Updated : May 20 2023, 09:45 PM
Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ishita Raj in Archana Kochhar's show । इशिता राज ( Ishita Raj ) ने प्यार का पंचनामा मूवी से पहचान बनाई थी । एक्ट्रेस की गिनती अब बॉलीवुड की सबसे हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर की जाने लगी है। 20 मई को उन्होंने फेमस डिजाइनर और अर्चना कोचर के शो में रैंप वॉक किया । वे इसमें शो स्टॉपर बनी थी। इशिता राज इस इवेंट में  ऑल ब्लैक लुक में एंट्री की थी । हाइ थाई स्लिट ब्लैक ड्रेस में इशिता राज बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी । इशिता की स्टाइल, स्माइल और वॉकिंग ने फैंस को खासा प्रभावित किया । वीडियो में देखें इशिता राज का अलहदा अंदाज़... 

Related Video