जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ सेल्फी लेते करीब आया फैन, नोरा फतेही ज़बरदस्त लुक में हुई स्पॉट, देखें वीडियो

जॉर्जिया ब्लैक जिम आउटफिट में स्पॉट हुईं, इस दौरान एक उनके नजदीक सेल्फी के लिए आगया । वह पिक्स लेते समय जब ज्यादा करीब आ गया तो एक्ट्रेस पीछे हट गईं। नोरा फतेही व्हाइट स्लीवलैस टॉप और डेनिम जींस विथ ब्लैक गॉग्लस में स्पॉट हुई हैं । 

Rupesh Sahu | Updated : May 22 2023, 11:09 PM
Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Giorgia Andriani and Nora Fatehi Hot Look : बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी अपनी फिटनेस को लेकर बहुत पजेसिव हैं। वह एक बाऱ भी जिम मिस नहीं करती हैं। एक्ट्रेस को अक्सर जिम के बाहर या वहां जाते हुए कैप्चर किया जाता है। 22 मई को जॉर्जिया ब्लैक जिम आउटफिट में स्पॉट हुईं, इस दौरान एक उनके नजदीक सेल्फी के लिए आगया । वह पिक्स लेते समय जब ज्यादा करीब आ गया तो एक्ट्रेस पीछे हट गईं।

डांसिंग क्वीन नोरा फतेही भी बी टाउन की सबसे पॉप्युलर सेलेब्रिटी बन गई हैं। वे जहां भी मौजूद होती हैं, पैपराज़ी उन्हें कैप्चर करने पहुंच जाते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस व्हाइट स्लीवलैस टॉप और डेनिम जींस विथ ब्लैक गॉग्लस  में स्पॉट हुई हैं । इस दौरान नोरा बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी। वीडियो में देखें जॉर्जिया एंड्रियानी और नोरा फतेही की कूल अंदाज़....

Related Video