- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Women's Day: बॉलीवुड की 8 सिंगल मदर, अपने दम पर कर रही परवरिश, 2 के दोनों बच्चें फिल्मों में
Women's Day: बॉलीवुड की 8 सिंगल मदर, अपने दम पर कर रही परवरिश, 2 के दोनों बच्चें फिल्मों में
Women's Day पर जानिए बॉलीवुड की उन हीरोइनों के बारे में जो सिंगल मदर हैं और अपने बच्चों की परवरिश खुद कर रही हैं। इनमें करिश्मा कपूर, सुष्मिता सेन और अमृता सिंह जैसी एक्ट्रेसेस शामिल हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
वुमन्स डे 2025 के मौके पर आपको बॉलीवुड की ऐसी हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सिंगल मदर हैं और अपने दम पर अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं। इनमें अमृता सिंह, करिश्मा कपूर से लेकर सुष्मिता सेन और पूनम ढिल्लों सहित अन्य के नाम शामिल हैं।
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक पूनम ढिल्लों पति से तलाक के बाद अपने दोनों बच्चों की परवरिश अकेली ही कर रही है। उनकी दोनों बच्चे पलोमा थकेरिया और अनमोल थकेरिया एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं।
पति संजय कपूर से तलाक के बाद करिश्मा कपूर अपने दोनों की बच्चों को अकेले ही पाल रही हैं। फिलहाल उनके बच्चे समायरा और कियान कपूर पढ़ाई कर रहे हैं।
सैफ अली खान से तलाक के बाद अमृता सिंह ने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले की। अमृता के दोनों बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान फिल्में में हैं। बेटे की डेब्यू फिल्म नादानियां हाल ही में रिलीज हुई है।
सुष्मिता सेन खुद सिंगल हैं और अकेले ही अपनी बेटियों की परवरिश कर रही हैं। उनकी बड़ी रिनी सेन को फिल्मों में रुचि है, हाालंकि, अभी उन्होंने डेब्यू नहीं किया है। वहीं, छोटी अलिसाह सेन पढ़ रही है।
अरबाज खान से तलाक के मलाइका अरोड़ा अकेले ही बेटे अहरान खान को पाल रही हैं। खबरों की मानें तो अरहान भी फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल वे पॉडकास्ट चला रहे हैं।
पूजा बेदी का भी तलाक हो चुका है। पूजा भी अपने दोनों बच्चों को अकेले ही पाल रही है। उनकी बेटी अलाया फर्नीचरवाला फिल्मों में एक्टिव है। वहीं, बेटा उमर विदेश में पढ़ाई कर रहा है।
दो शादी और दोनों पतियों से अलग होने के बाद श्वेता तिवारी भी अकेले ही दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं। उनकी बेटी पलक तो फिल्मों में एक्टि है। बेटा रियांश अभी छोटा है और पढ़ाई कर रहा है।
नीना गुप्ता के बारे में सभी जानते हैं वे बिना शादी के मां बनी थीं। उन्होंने अपनी बेटी मसाबा की अकेले ही परवरिश की। बता दें कि मसाबा फैशन डिजाइनर हैं।