- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 10Cr बजट, सोच से परे क्लाइमैक्स, 6 साल पुरानी वो फिल्म जिसके धमाके से थर्राया था BOX OFFICE
10Cr बजट, सोच से परे क्लाइमैक्स, 6 साल पुरानी वो फिल्म जिसके धमाके से थर्राया था BOX OFFICE
Film Badla Completed 6 Years सुजॉय घोष की फिल्म बदला के 6 साल पूरे हो गए हैं। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की मर्डर मिस्ट्री से भरी इस मूवी का क्लाइमैक्स आज भी चौंकाता है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस हिला दिया था।
- FB
- TW
- Linkdin
)
डायरेक्टर सुजॉय घोष की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म बदला की रिलीज को 6 साल पूरे हो गए हैं। 2019 में रिलीज हुई फिल्म बदला ने एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जिसका क्लाइमैक्स किसी का भी दिमाग घूमा सकता है।
डायरेक्टर सुजॉय घोष की बदला में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) लीड रोल में हैं। इनके अलावा फिल्म में अमृता सिंह, टोनी ल्यूक और मानव कौल भी थे।
फिल्म बदला में अमिताभ बच्चन ने बादल गुप्ता नामक एक वकील का रोल प्ले किया, जो नैना सेठ यानी तापसी पन्नू की मदद करने के लिए उनसे पूरी घटना के बारे में जानता है। दोनों के बीच एक मर्डर मिस्ट्री को लेकर चर्चा होती है।
फिल्म बदला जिन्होंने भी देखी वे जानते है कि इसका क्लाइमैक्स दिमाग घुमाने वाला है। इस फिल्म को देखने के बाद कहा जा सकता है कि इसमें अमिताभ बच्चन हैं भी और नहीं भी।
फिल्म बदला में अमृता सिंह का किरदार भी सस्पेंस से भरा है। उन्होंने एक ऐसे बेटे की मां का किरदार निभाया है, जिसकी हत्या होती है। वे आरोपी को पकड़ने की बहुत कोशिश करती हैं, लेकिन फिर वे एक ऐसी चाल चलती हैं, जिससे पूरी बाजी पलट जाती हैं।
डायरेक्टर सुजॉय घोष ने फिल्म बदला को 10 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया था। इसने 140.47 करोड़ का कलेक्शन किया था।
आपको बता दें कि फिल्म बदला को शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया था। इसकी प्रोड्यूसर गौरी खान, सुनीर खेत्रपाल, अक्षय पुरी है। फिल्म को 2019 में इंटरनेशनल वुमन्स डे के मौके पर रिलीज किया गया था।