- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Sitaare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म ने पहली बार 1 CR से कम कमाए, इतना हुआ कुल कलेक्शन
Sitaare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म ने पहली बार 1 CR से कम कमाए, इतना हुआ कुल कलेक्शन
आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की कमाई पहली बार 1 करोड़ रुपए से नीचे गई है। 21 दिन तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हर दिन 1 करोड़+ कमाए। लेकिन 22वें दिन इसकी इससे कम रही। जानिए आर.एस. प्रसन्ना निर्देशित इस फिल्म का ताजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

'सितारे ज़मीन पर' का 22वें दिन का कलेक्शन
ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो 22वें दिन यानी चौथे शुक्रवार को 'सितारे ज़मीन पर' लगभग 90 लाख रुपए की कमाई की।
'सितारे ज़मीन पर' का कुल कलेक्शन कितना हुआ?
इसी वेबसाइट के मुताबिक़, 'सितारे ज़मीन पर' ने 22 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 155.25 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है।
तीसरे हफ्ते में 'सितारे ज़मीन पर' की कमाई कितनी रही?
बात तीसरे हफ्ते के कलेक्शन की करें तो तीसरे शुक्रवार से गुरुवार तक इस फिल्म ने भारत में नेट 18.95 करोड़ रुपए की कमाई की। तीसरे हफ्ते में फिल्म का हर दिन का कलेक्शन ऐसा रहा...
- तीसरा शुक्रवार (15वां दिन) 2.4 करोड़ रुपए
- तीसरा शनिवार (16वां दिन) 4.75 करोड़ रुपए
- तीसरा रविवार (17वां दिन) 6.15 करोड़ रुपए
- तीसरा सोमवार (18वां दिन) 1.35 करोड़ रुपए
- तीसरा मंगलवार (19वां दिन) 1.95 करोड़ रुपए
- तीसरा बुधवार (20वां दिन) 1.2 करोड़ रुपए
- तीसरा गुरुवार (15वां दिन) 1.15 करोड़ रुपए
तीसरे हफ्ते का कुल कलेक्शन : 18.95 करोड़ रुपए
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से अब तक की 'सितारे ज़मीन पर' की कमाई
- पहला दिन : 10.7 करोड़ रुपए
- पहला वीकेंड : 58.15 करोड़ रुपए
- पहला हफ्ता :88.9 करोड़ रुपए
- दूसरा हफ्ता : 46.5 करोड़ रुपए
- तीसरा हफ्ता 18.95 करोड़ रुपए
- चौथा शुक्रवार : 90 लाख रुपए
भारत में नेट कलेक्शन : 155.25 करोड़ रुपए
'सितारे ज़मीन पर' की वर्ल्डवाइड कमाई कितनी हुई
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'सितारे ज़मीन पर' 250 करोड़ की कमाई की ओर बढ़ रही है। हालांकि, रफ़्तार धीमी होने की वजह से फिल्म का इस माइलस्टोन को छूना मुश्किल लग रहा है।अभी तक दुनियाभर में इस फिल्म ने लगभग 239 करोड़ रुपए की ग्रॉस कमाई कर ली है।
सितारे ज़मीन पर का भारत और विदेश में ग्रॉस कलेक्शन
भारत में 'सितारे ज़मीन पर' का ग्रॉस कलेक्शन 184.35 करोड़ रुपए हुआ है। वहीं विदेश में इस फिल्म ने ग्रॉस 54 करोड़ रुपए कमाए हैं।
'सितारे ज़मीन पर' का बजट और प्रॉफिट?
ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'सितारे ज़मीन पर' का निर्माण लगभग 90 करोड़ रुपए में हुआ है। भारत में इसकी नेट कमाई 55.25 करोड़ रुपए हुई है। यानी इंवेस्टमेंट के विरुद्ध इस फिल्म ने 65.25 करोड़ का रेवेन्यू दिया है, जो बजट का 72.5 फीसदी है। यही फिल्म का प्रॉफिट है।
'सितारे ज़मीन पर' की स्टार कास्ट
'सितारे ज़मीन पर' में आमिर खान के अलावा जेनेलिया डिसूजा, गुरपाल सिंह, डॉली अहलुवालिया, ब्रिजेन्द्र कालरा, दीपराज राणा, तराना राजा. अरौश दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, आशीष पेंडसे, संवित देसाई, सिमरन मंगेशकर और आयुष भानुशाली जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई है।