24 साल बाद करिश्मा कपूर-सोनाली बेंद्रे ने की पुरानी यादें ताजा, एक साथ जुगलबंदी करती आईं नजर

सोशल मीडिया पर करिश्मा कपूर और सोनाली बेंद्रे का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वो दोनों जमकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं।

Share this Video

 एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो फिल्म 'हम साथ साथ हैं' के सॉन्ग 'मारे हिवड़ा में नाचे मोर' पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में दोनों रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 3 के सेट पर नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनाली ने कैप्शन में लिखा, 'इसका रीमेक बनाना ही पड़ा। पुराने समय की याद आ रही है। हमने सबसे ज्यादा तब्बू और नीलम कोठारी सोनी को याद किया।' अब करिश्मा और सोनाली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं फैंस उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ फैंस ने इस वीडियो को देखकर 'हम साथ साथ हैं' के दूसरे पार्ट की भी डिमांड कर दी है।

Related Video