47 साल की अमीषा पटेल ने अपनी बर्थडे पार्टी में दिखाए हॉट मूव्स, देखें VIRAL वीडियो

अमीषा पटेल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' के सॉन्ग पर जमकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। अमीषा का यह वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

| Published : Jun 09 2023, 06:19 PM IST
Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल आज अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर अमीषा ने अपने खास दोस्तों के लिए एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी होस्ट की। अब इस पार्टी से अमीषा का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी पॉपुलर फिल्म 'कहो ना प्यार है' के सॉन्ग पर जमकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं वो इस सॉन्ग का हुक स्टेप भी करती हुई दिखाई दे रही हैं। अब अमीषा के इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को 23 साल पुरानी इस फिल्म की याद आ गई। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अमीषा 47 की उम्र में भी बहुत यंग लग रही हैं। जहां एक फैन ने कमेंट कर लिख, 'अमीषा बिल्कुल नहीं बदलीं। इतने साल बाद भी वो वैसी ही दिख रही हैं।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस वीडियो ने दिन बना दिया।'

आपको बता दें 'कहो ना प्यार है' से ही अमीषा पटेल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट ऋतिक रोशन थे। इस 23 साल के करियर में अमीषा ने कई उतार चढ़ाव देखें। अमीषा ने बॉलीवुड के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा की फिल्मों में भी काम किया, लेकिन वहां भी उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली। इसके अलावा एक्ट्रेस बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा भी रही हैं।

Related Video