वो इकलौता स्टार किड, जिसे डेब्यू बाद नहीं मिला लीड रोल, पर दी कई HIT
Vindu Dara Singh Birthday: विंदू दारा सिंह 61 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1964 में हुआ था। विंदू एक ऐसे स्टार किड है, जिन्हें डेब्यू के बाद कभी भी किसी फिल्म में लीड रोल नहीं मिला।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह 61 साल के हो गए हैं। 1964 में जन्मे विंदू ने 1994 में आई फिल्म करन से डेब्यू किया। हालांकि, ये फिल्म कब आई और कब गई पता ही नहीं चला।
आपको बता दें कि डेब्यू फिल्म के बाद विंदू दारा सिंह को कभी लीड रोल ऑफर नहीं हुआ। इसके बाद वे लगातार फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में ही नजर आए।
2004-05 के बीच आई फिल्म सलमान खान की गर्व, मुझसे शादी करोगी और मैंने प्यार क्यों किया में विंदू दारा सिंह नजर आए। ये तीनों ही फिल्में हिट रही।
2006-09 के बीच विंदू दारा सिंह फिल्म पार्टनर, किससे प्यार करूं, कमबख्त इश्क, खूशबू जैसी फिल्मों में नजर आए। इनमें से पार्टनर हिट रही।
विंदू दारा सिंह ने हाउसफुल, हाउसफुल 2, सन ऑफ सरदार, फॉरेंसिक जैसी फिल्मों में काम किया। ये फिल्में हिट रही। वे लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं।
आपको बता दें कि विंदू दारा सिंह बिग बॉस 3 के प्रतिभागी भी रहे हैं। इतना ही नहीं वे शो के विनर भी बने। इसके बाद बिग बॉस सीजन 13-14 में बतौर गेस्ट पहुंचे थे।
विंदू दारा सिंह ने फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियलों में भी काम किया। वे जय वीर हनुमान, युग, विष्णु पुरान, द्रोपदी, चंद्रमुखी, काला साया, अदालत जैसे शोज का हिस्सा रहे।