एक नाम 2 फिल्म, दोनों में अलग हीरो, HIT वाली के बने साउथ में 4 रीमेक
Akshay Kumar Govinda Same Name Film Hatya: अक्षय कुमार और गोविंदा ने एक ही नाम की दो फिल्मों में काम किया है। इस फिल्म का नाम है हत्या। हालांकि, इसमें से एक हिट रही और दूसरी महाडिजास्टर।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
आपको बता दें कि अक्षय कुमार और गोविंदा ने एक ही नाम से बनी 2 फिल्मों में काम किया। अक्षय-गोविंदा की इस फिल्म का नाम है हत्या है। एक फिल्म 1988 में आई थी तो दूसरी 2004 में। हालांकि, इनमें से एक ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखा पाई। आइए, जानते हैं दोनों फिल्मों के बारे में।
सबसे पहले बात करते हैं गोविंदा की फिलम हत्या की, जो 1988 में रिलीज हुई। ये जबरदस्त सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म थी। इस फिल्म को गोविंदा का भाई कीर्ति ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में गोविंदा के साथ नीलम लीड रोल में थी।
गोविंदा की फिल्म हत्या एक मर्डर मिस्ट्री है, जिसका क्लाइमैक्स धांसू हैं। ये फिल्म रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म को 1.90 करोड़ के बजट में बनाया गया था और मूवी ने 4.30 करोड़ का कलेक्शन किया था।
गोविंदा की फिल्म हत्या ब्लॉकबस्टर रही और इसके 4 रीमेक बनाए गए। फिल्म को मलयालम में पूविनु पुथिया पूनथेनल (1986), तमिल में पूविझी वसालिले (1987), तेलुगु में पसिवदी प्रणाम (1987), कन्नड़ में आपदाबांधव और बांग्लादेशी में खोतिपुरोन नाम से रीमेक बनाया।
वहीं, इसी नाम 2004 में यानी हत्या नाम से ही फिर एक फिल्म बनी, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में थे। फिल्म के कादर कशमीरी ने डायरेक्ट किया था।
अक्षय कुमार की फिल्म हत्या मर्डर मिस्ट्री के साथ इच्छाधारी नाग की कहानी पर बेस्ड है। हालांकि, फिल्म की स्टोरी में दम नहीं होने के कारण से बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई।
वर्षा उसगांवकर, रीमा लागू और नवीन निश्चल के साथ वाली अक्षय कुमार की इस फिल्म को 1.25 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 87 लाख का कलेक्शन ही कर पाई थी।