- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कितने पढ़े-लिखे हैं 'Border 2' के 6 स्टार्स, जानें पूरी स्टारकास्ट की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
कितने पढ़े-लिखे हैं 'Border 2' के 6 स्टार्स, जानें पूरी स्टारकास्ट की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
Border 2 Starcast Educational Qualification: फिल्म 'बॉर्डर 2' 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की स्टारकास्ट में सनी देओल से लेकर वरुण धवन तक का नाम शामिल हैं। जानिए इन सभी सितारों की पढ़ाई और एजुकेशनल डिटेल।

सनी देओल
'बॉर्डर 2' में सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगे। अगर उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें, तो उन्होंने मुंबई के सेक्रेड हार्ट बॉयज हाई स्कूल से पढ़ाई की और फिर उन्होंने कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग करनी शुरू कर दी।
वरुण धवन
'बॉर्डर 2' में वरुण धवन अहम रोल में नजर आने वाले हैं। वरुण धवन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल (मुंबई) से की, फिर एच. आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (मुंबई) से आगे की पढ़ाई की और फिर उन्होंने यूके से मास्टर्स किया।
दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ ने 10वीं तक ही पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने म्यूजिक में अपना करियर आगे बढ़ाने का फैसला किया।
अहान शेट्टी
अहान शेट्टी ने अपनी स्कूली पढ़ाई अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से पूरी की और फिर उन्होंने अमेरिका में एक्टिंग और फिल्म मेकिंग की पढ़ाई की।
मोना सिंह
मोना सिंह ने चंडीगढ़ में पढ़ाई की और फिर पुणे के सेंट मीरा कॉलेज फॉर गर्ल्स से बी.कॉम की डिग्री हासिल की।
सोनम बाजवा
सोनम बाजवा ने अपनी स्कूली पढ़ाई जेसीज पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर से पूरी की और फिर उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी से हासिल की।

