नीरज घायवान की फिल्म 'होमबाउंड' 98वें ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है। प्रोड्यूसर करण जौहर ने इस पर भावुक पोस्ट शेयर कर खुशी जताई। यह फिल्म पुलिस में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले दो दोस्तों की कहानी है।
नीरज घायवान की फिल्म 'होमबाउंड' 98वें ऑस्कर अवॉर्ड में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है। ऐसे में इस खबर को सुनकर फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया।
करण जौहर का इमोशनल पोस्ट
करण जौहर ने लिखा, 'मुझे नहीं पता कि मैं इसे शब्दों में कैसे व्यक्त करूं कि 'होमबाउंड' के सफर को लेकर मैं कितना प्राउड, एक्साइटेड और खुश हूं। हम सभी को इस फिल्म को अपनी फिल्मोग्राफी में देखकर गर्व महसूस हो रहा है। नीरज थैंक्यू हम सभी के सपनों को सच करने के लिए। कांस से ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट होने तक ये शानदार जर्नी रही। पूरी कास्ट के लिए प्यार। होमबाउंड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।'
ये भी पढ़ें..
John Abraham नहीं बोल पाते 5 लाइनें! किस फेमस डायरेक्टर ने लगाई थी लताड़
क्या है फिल्म 'होमबाउंड' की कहानी?
'होमबाउंड' ऑस्कर वोटिंग के अगले दौर में पहुंच गई है, जिससे यह ऑस्कर 2026 में इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए नॉमिनेट के लिए योग्य अंतिम 15 फिल्मों में शामिल हो गई है। 'होमबाउंड' बचपन के दोस्तों शोएब (ईशान) और चंदन (विशाल) की कहानी है, जिनकी पुलिस में शामिल होने की इच्छा उनके जीवन और फैसलों को आकार देती है। यह फिल्म दोस्ती, कर्तव्य और यंग भारतीयों पर पड़ने वाले सामाजिक दबावों जैसे विषयों को दर्शाती है, जिसमें जाह्नवी कपूर भी काफी अहम रोल में हैं।
ये भी पढ़ें..
महिमा चौधरी के साथ सेट पर होता था बुरा बर्ताव, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया बड़ा शॉकिंग खुलासा
कौन सी फिल्में हुई हैं नॉमिनेट?
आपको बता दे 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स की इंटरनेशनल फीचर फिल्म के अगले दौर की वोटिंग के लिए 15 फिल्मों का चयन किया गया है। इस लिस्ट में में अर्जेंटीना की 'बेलेन', ब्राजील की 'द सीक्रेट एजेंट', फ्रांस की 'इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट', जर्मनी की 'साउंड ऑफ फॉलिंग', इराक की 'द प्रेसिडेंट्स केक', जापान की 'कोकुहो', जॉर्डन की 'ऑल दैट्स लेफ्ट ऑफ यू', नॉर्वे की 'सेंटीमेंटल वैल्यू', फिलिस्तीन की 'फिलिस्तीन 36', साउथ कोरिया की 'नो अदर चॉइस', स्पेन की 'सिरात', स्विट्जरलैंड की 'लेट शिफ्ट', ताइवान की 'लेफ्ट-हैंडेड गर्ल' और ट्यूनीशिया की 'द वॉइस ऑफ हिंद रजब' शामिल हैं।
