Valentine's Week : वेडिंग एनीवर्सरी के बाद कूल लुक में दिखे Sid और Kiara

Siddharth Malhotra,Kiara Advani seen in cool look after wedding anniversaryi : सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपनी पहली वेडिंग एनीवर्सरी मनाने दिल्ली पहुंची थी । कपल वापस मुंबई लौट आया है। एयरपोर्ट पर सिड-कियारा को कूल लुक में स्पॉट किया गया । 

Rupesh Sahu | Updated : Feb 12 2024, 03:37 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

एंटरटेनमेंट डेस्क, Siddharth Malhotra seen in cool look after wedding anniversary Kiara Advani ।  कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पहली वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी दिल्ली में आयोजित की थी। इस कपल ने फैमिली और क्लोज़ फ्रेंड के साथ अपने इस खास दिन को सेलीब्रेट किया था। वहीं ये कपल अब मुंबई लौट आया है। दोनों को मुंबई एय़रपोर्ट पर स्पॉट किया गया । सिड कियारा दोनों कैजुअल लुक में नज़र आए । कियारा व्हाइट टॉप, पेंट के साथ ग्रीन जैकेट में, वहीं सिद्दार्थ मल्होत्रा व्हाइट टी शर्ट, ग्रे पेंट और जैकेट में दिखाई दिए । सिद्दार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने बीते साल 2023 में राजस्थान में शाही अंदाज़ में शादी की थी । 

Related Video