श्रद्धा कपूर ने जुल्फों को झटकारते हुए दिए पोज, ट्रेडीशनल लुक पर फिदा हुए फैंस, Watch video

श्रद्धा कपूर आज यानि 4 अप्रैल को फ्रॉक सूट में विदाउट मेकअप, खुल बालों में नज़र आईं। एक्ट्रेस ने बेहद कूल होकर पैपराजी को पोज दिए। वहीं  खुले गीले बालों को झटकारने की अदा भी फैंस को भा गई।   

Rupesh Sahu | Updated : Apr 04 2023, 04:44 PM
Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क ।   श्रद्धा कपूर अपनी  ब्लॉक बस्टर फिल्म 'तू झूठी, मैं मक्कार' ( Tu Jhoothi Main Makkar ) की सफलता का जश्न मना रही हैं।  हाल ही में NMACC इवेंट में उन्हें बेहद खूबसूरत साड़ी में देखा गया था। वहीं अब एक बार फिर उनका बेहद सिंपल और ट्रेडीशनल लुक में दिखा है। श्रद्धा कपूर  आज यानि 4 अप्रैल को फ्रॉक सूट में विदाउट मेकअप, खुल बालों में नज़र आईं। एक्ट्रेस ने पैपराजी को पोज दिए। एक्ट्रेस अपनी हेयर स्टाइल की वजह से हमेशा चर्चाओं में रहती हैं। इस बार उन्होंने कई बार अपनी जुल्फों को झटकारा। श्रद्धा की ये अदा भी फैंस को भा गई । वीडियो में देखें श्रद्धा कपूर का स्टनिंग अंदाज...

Related Video