सार
अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है और दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट दिया है। अब एक बातचीत के दौरान सुनील शेट्टी ने अक्षय संग अपनी पहली मुलाक़ात के बारे में बताया और खुलासा किया कि उन्हें देखकर उन्हें अपने कजिन भाई उल्लास की याद आती है, जो अब इस दुनिया में नहीं है। इतना ही नहीं, इस बातचीत में सुनील शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ काम करने को भयावह बताया और इसके पीछे की वजह भी उजागर की।
सुनील शेट्टी का वो भाई जो अब दुनिया में नहीं
सुनील शेट्टी ने रेडियो नशा से बातचीत के दौरान अक्षय के काम की तारीफ़ की और कहा कि वे उन्हें दशकों से जानते हैं। अक्षय के बारे में बताते हुए उन्होंने उनके साथ हुई पहली मुलाक़ात का जिक्र किया और कहा कि उन्हें देखते ही उन्हें अपने कजिन उल्लास की याद आ गई थी, जिनका एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। शेट्टी के मुताबिक़, 28 साल के उल्लास वो पहले इंसान थे, जिन्होंने उनकी तस्वीरें बाहर भेजी थीं और जिनके चलते उन्हें पहला मॉडलिंग असाइनमेंट मिला था। सुनील शेट्टी को महसूस हुआ कि अक्षय कुमार की बॉडी लैंग्वेज और उनका क्लीन शेव लुक बिल्कुल उनके कजिन के जैसा ही है। उनकी मानें तो जब वे अक्षय से पहली बार मिले थे तो उन्होंने उनसे जो पहली बात कही थी, वह उनकी उनके कजिन के साथ समानता के बारे में थी।
पहली मुलाक़ात में सुनील शेट्टी ने अक्षय कुमार को क्या कहा था?
सुनील शेट्टी के मुताबिक़, उन्होंने अक्षय कुमार को कहा, "यह बेहद डरावना है कि मैं हर दिन तुम्हारे साथ बैठकर काम करूंगा, क्योंकि जब-जब मैं तुम्हे देखूंगा, मुझे उसकी (कजिन उल्लास) याद आएगी।" सुनील ने अक्षय कुमार को मस्तीखोर बताया और कहा कि रात में जब वे काम कर रहे थे तो अक्षय ने माहौल को काफी हल्का कर दिया था। वे कहते हैं, "अक्षय से बड़ा मस्तीखोर कोई नहीं है इस दुनिया में।"
अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी ने कई फिल्मों में किया साथ काम
सुनील शेट्टी ने 1992 में 'बलवान' से बॉलीवुड डेब्यू किया था और इसके अगले साल यानी 1993 में 'वक्त हमारा है' में उन्होंने पहली बार अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर की थी। इसके बाद दोनों को 'मोहरा', 'हम हैं बेमिशाल', 'सपूत', 'हेरा फेरी' (फ्रेंचाइजी), 'आन : मैन एट वर्क' और 'दे दनादन' जैसी कई फिल्मों में साथ देखा गया। दोनों को आगे 'वेलकम टू दि जंगल' और 'हेरा फेरी 3' में भी स्क्रीन शेयर करते देखा जाएगा।