सार

9/11 हमले के बाद लॉस एंजिल्स में फिल्म 'कांटे' की शूटिंग के दौरान सुनील शेट्टी पुलिस के गनपॉइंट पर आ गए थे। दाढ़ी होने के कारण उन्हें संदिग्ध समझा गया।

अपने चाहने वालों के बीच अन्ना के नाम से मशहूर सुनील शेट्टी की मानें तो उनकी जिंदगी में एक ऐसा मौका आया था, जब वे पुलिसवालों के गनपॉइंट पर थे और एक पाकिस्तानी ने उन्हें बचाया था। अपकमिंग फिल्म 'केसरी वीर' में अहम् रोल निभा रहे सुनील शेट्टी के मुताबिक़, यह तब की बात है, जब 2001 में आतंकवादियों ने न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला किया था। तब वे लॉस एंजिल्स में डायरेक्टर संजय गुप्ता की फिल्म 'कांटे' की शूटिंग कर रहे थे। उनकी बढ़ी हुई दाढ़ी देख पुलिसवालों ने उन्हें संदिग्ध समझा और गनपॉइंट पर ले लिया था।

सुनील शेट्टी का चौंकाने वाला खुलासा

सुनील शेट्टी ने ICICI की पूर्व CEO चंदा कोचर के पॉडकास्ट पर अपने साथ घटी उस घटना को याद किया और बताया कि उनकी शूटिंग का पहला दिन था और जागते ही वे टीवी पर 9/11 अटैक की खबर देख रहे थे। उनके मुताबिक़, वे अपने होटल रूम से बाहर निकलकर नीचे चले गए और जब वे वापस लौट रहे थे तो उन्हें याद आया कि वे अपनी चाबी भूल गए हैं। इसी घटना ने उन्हें संदिग्धों की कतार में खड़ा कर दिया।

यह भी पढ़ें : शादीशुदा सुनील शेट्टी से प्यार...जब जिंदगी में आए उस तूफ़ान से हिल गई थी एक्ट्रेस

 बकौल शेट्टी, "मैं होटल में चल रहा था। लिफ्ट में पहुंचा तो मुझे अहसास हुआ कि मैं अपने रूम की चाबी भूल गया हूं। एक अमेरिकी आदमी वहां था। वह मुझे देखे जा रहा था। मैंने उससे पूछा, 'क्या आपके पास चाबियां हैं। क्योंकि मैं अपनी चाबियां भूल गया हूं और स्टाफ बाहर जा चुका है।' वह दौड़ा और उसने हंगामा मचा दिया। अचानक पुलिस आ गई। सड़क से गनमैन आ गए और कहने लगे- झुको, वर्ना गोली मार देंगे।"

होटल मैनेजर ने सुनील शेट्टी को आज़ाद कराया

सुनील ने आगे कहा, "मैं नहीं जानता था कि क्या हो रहा था। इसलिए मैं घुटनों पर झुक गया। उन्होंने मुझे हथकड़ी पहना दी। इस मौके पर प्रोडक्शन टीम आई और एक होटल मैनेजर (जो कि पाकिस्तानी था) आया और बोला, 'वे एक एक्टर हैं।' उस समय हम पागल से हो गए थे। मैं नहीं जानता था कि आगे क्या होने वाला था , क्योंकि वहां बेहद हंगामा हो रहा था और मेरी जॉलाइन बियर्ड थी।"

यह भी पढ़ें : जानिए दामाद केएल राहुल की खराब परफॉर्मेंस के बाद क्या करते हैं सुनील शेट्टी; एक्टर ने खुद किया खुलासा

कैसे संदेह के घेरे में फंस गए थे सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी ने इस बातचीत में यह आशंका जताई कि लिफ्ट में जो आदमी उनसे मिला था, शायद उसे अंग्रेजी नहीं आती थी। वे कहते हैं, "मुझे लगता है कि वह भाषा नहीं समझा। हो सकता है कि उसे अंग्रेजी ना आती हो। इसलिए मैंने चाबी, लिफ्ट का इशारा किया, लेकिन इसमें मैं फंस गया।"