बिग बॉस कंटेस्टेंट शिव ठाकरे की शर्ट के कपड़े से सुम्बल तौकीर ने बनवाई शॉर्ट ड्रेस, देखें वीडियो

शिव ठाकरे और सुम्बुल तौकीर एक साथ मैचिंग ड्रेस में स्पॉट हुई हैं। इस दौरान पैपराजी के मैचिंग ड्रेस पहनने के सवाल पर शिव ने कहा कि उन्होंने एक साथ ड्रेस सिलवाई है ।

Rupesh Sahu | Updated : Feb 25 2023, 01:54 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

एंटरटेनमेंट डेस्क । बिग बॉस  ग्रैंड फिनाले से पहले ही सुम्बुल तौकीर खान का सफर बिग बॉस से खत्म हो गया था । वहीं शिव ठाकरे फाइनल की अंतिम मुकाबले तक दौड़ में बन रहे । बिग बॉस एससी स्टेन जीत चुके हैं। वहीं इसके अन्य कंटेस्टेंट अब दूसरे शो की तैयारियों में जुट गए हैं। शिव ठाकरे और  सुम्बुल तौकीर एक साथ मैचिंग ड्रेस में स्पॉट हुई हैं। इस दौरान पैपराजी के मैचिंग ड्रेस पहनने के सवाल  पर शिव ने कहा कि उन्होंने एक साथ ड्रेस सिलवाई है । वहीं सुम्बुल ने कहा कि उन्होंने शिव ठाकरे के शर्ट के बचे कपड़े से अपनी ड्रेस सिलवाई है।  

Related Video