जिया खान ख़ुदकुशी मामले में बरी होते ही सूरज पंचोली ने कर दी ऐसी हरकत कि भड़क गए लोग, देखें VIDEO

जिया खान ख़ुदकुशी मामले में CBI कोर्ट का फैसला आने के बाद का सूरज पंचोली का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।

Gagan Gurjar | Updated : Apr 28 2023, 06:24 PM
Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. जिया खान (Jiah Khan) की ख़ुदकुशी के मामले में उनके बॉयफ्रेंड रहे सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को क्लीन चिट मिल गई है। CBI की विशेष अदालत ने सबूत ना होने का हवाला देते हुए उन्हें इस मामले में बरी कर दिया है। लेकिन फैसला आने के बाद सूरज पंचोली ने ऐसा कुछ किया है कि लोग उन्हें जमकर  ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, अदालत से बरी होने के बाद सूरज पंचोली ने मीडिया के लोगों को मिठाई बंटवाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह देखकर इंटरनेट यूजर्स उन्हें इंसेंसिटिव बता रहे हैं और उन पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "बेहद इंसेंसिटिव।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ओह! प्लीज कम से कम यह तो मत करो।" एक यूजर ने  लिखा है, "बेहद इंसेंसिटिव। उसकी वजह से कोई मर गया और वह मिठाई बांट रहा है। लानत है।" एक यूजर ने लिखा है,"वे अब मौत का जश्न मना रहे हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "इंसानों के इंसाफ से बच जाओगे, ऊपर वाले के इंसाफ से कैसे बचोगे।" बता दें कि 3 जून 2013 को जिया खान ने ख़ुदकुशी कर ली थी। उस वक्त जिया सूरज को डेट कर रही थीं। जिया की मां ने सूरज को उनकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था। जिया की मौत के 10 साल बाद CBI की विशेष अदालत ने इस मामले में फैसला सुनाया है। 

Related Video