- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Son of Sardaar 2 के 10 स्टार्स की एजुकेशन क्वालिफिकेशन, जानें कौन कितना पढ़ा-लिखा
Son of Sardaar 2 के 10 स्टार्स की एजुकेशन क्वालिफिकेशन, जानें कौन कितना पढ़ा-लिखा
Son of Sardaar 2: अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट नजदीक है। इसी मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट की एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे बताते हैं। आइए, जानते है कौन स्टार कितना पढ़ लिखा है। फिल्म के डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 इसी महीने की 25 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा की ये एक मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म है। आइए, देखते है इस फिल्म में काम करने वाले कितने एजुकेटेड हैं।
1. फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन लीड रोल प्ले कर रहे हैं। बात अजय के एजुकेशन की करें तो वे ग्रेजुएट है। उन्होंने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है।
2. अजय देवगन के साथ फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में मृणाल ठाकुर लीड एक्ट्रेस हैं। उन्होंने मुंबई के किशिनचंद चेलाराम कॉलेज से मास मीडिया में स्नातक की डिग्री ली है।
3. अजय देवगन के साथ फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन भी खास किरदार निभाते नजर आएंगे। बात उनके एजुकेशन की करें तो वे 12वीं तक पढ़ें हैं।
4. फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा भी नजर आएंगी। वे हाई स्कूल ड्रॉपआउट। उन्होंने एलए मैथेसन सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की, लेकिन पढ़ाई पूरी करने से पहले ही मुंबई में एक्टिंग में करियर बनाने आ गईं।
5. दीपक डोबरियाल फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में लेडी किरदार में नजर आएंगे। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के गवर्नमेंट बॉयज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेगमपुर से पूरी की।
6. सन ऑफ सरदार 2 की एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड मैजेनमेंट साइंसेस बेंगलुरु से ग्रेजुएशन किया है। फिर वे दुबई चली गईं और यहां उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में अकाउंट मैनेजर के रूप में काम किया। हालांकि, बाद में एक्टिंग में करियर बनाने मुंबई आ गईं।
7. चंकी पांडे ने अपने माता-पिता की तरह डॉक्टर बनने का सपना होने बावजूद अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए। उन्होंने अभिनय को अपनाया और मधुमती एकेडमी ऑफ फिल्म, डांस एंड एक्टिंग से ट्रेनिंग ली।
8. फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में नजर आ रहे शरत सक्सेना ने जबलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में इंजीनियरिंग की डिग्री ली। हालांकि, उनकी एक्टिंग में दिलचस्पी थी, इसलिए वे मुंबई आ गए।
9 विंदु दारा सिंह भी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का हिस्सा हैं। उन्होंने अभिनय में अपना करियर पढ़ाई पूरी ककरेन के बाद अभियन शुरू किया था।
10. फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में काम कर रहे संजय मिश्रा ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुशन किया। उन्होंने वाराणसी के केंद्रीय विद्यालय, बीएचयू से भी पढ़ाई की है।