सार
भारतीय सेना 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या का बदला लेने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चला रही है। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने नेस्तनाबूद किए जा रहे हैं और आतंकियों को भी ठिकाने लगाया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो 100 से ज्यादा दहशतगर्द अब तक मारे जा चुके हैं। इस बीच फिल्म इंडस्ट्री में इंडियन आर्मी की इस कार्रवाई पर फिल्म बनाने के लिए टाइटल रजिस्टर कराने की होड़ लग गई है। हर कोई इस कहानी के साथ फिल्म बनाना चाहता है। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी(UBT) ने इसके लिए फिल्ममेकर्स को फटकार लगाई है।
फिल्ममेकर्स पर भड़कीं प्रियंका चतुर्वेदी
प्रियंका चतुर्वेदी ने बॉलीवुड फिल्ममेकर्स और प्रोडक्शन हाउसेस को फटकार लगाते हुए शुक्रवार को X पर लिखा, "Shameless vultures." (बेशर्म गिद्ध)। इसके साथ उन्होंने एक न्यूज वेबसाइट का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि बॉलीवुड के कई बड़े फिल्ममेकर्स ने 'ऑपरेशन सिंदूर' कहानी पर टाइटल रजिस्टर कराने के लिए इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) में आवेदन किया है। जो बैनर इस टाइटल को हासिल करने की दौड़ में हैं, उनमें जॉन अब्राहम का प्रोडक्शन हाउस, ‘उरी’ फेम डायरेक्टर आदित्य धर का प्रोडक्शन हाउस, महावीर जैन की कंपनी, अशोक पंडित, मधुर भंडारकर के अलावा टी-सीरीज, जी स्टूडियोज, रिलायंस एंटरटेनमेंट, जेपी फिल्म्स, बॉम्बे शो स्टूडियो और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर्स जैसे स्टूडियो भी शामिल हैं। हालांकि, रिलायंस ने इसका खंडन किया है और पूए विवाद से खुद को अलग कर लिया है।
ऑपरेशन सिंदूर पर आए ऐसे-ऐसे टाइटल्स
बताया जा रहा है कि इस कहानी के लिए जिन टाइटल्स के लिए आवेदन किया गया है, उनमें ऑपरेशन सिंदूर के अलावा ऑपरेशन सिंदूर मैग्नम, पहलगाम : द हॉरिफिक टेरर, द पहलगाम टेरर और सिंदूर ऑपरेशन शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म इंडस्ट्री यह मामला ठंडा होने से पहले ही इसकी कहानी पर काम शुरू करना चाहती है और ज़ल्दी से ज़ल्दी दर्शकों तक इसक असल घटनाक्रम का नाटकीय रूपांतरण पहुंचाना चाहती है।