क्या शर्लिन चोपड़ा ने कराई होंठों की सर्जरी? VIRAL VIDEO देख लोग बोले- भालू की तरह हो गए हैं लिप

शर्लिन चोपड़ा का वायरल वीडियो देखने के बाद लोग अनुमान लगा रहे हैं कि कहीं उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी तो नहीं कराई है। यहां तक कि लोग उनकी तुलना राखी सावंत से करने से भी नहीं चूक रहे हैं।

Gagan Gurjar | Updated : May 01 2023, 06:41 PM
Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क.  शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) उन एक्ट्रेसेस और मॉडल्स में से एक हैं , जो अक्सर किसी ना किसी बहाने लाइमलाइट में रहती हैं। अब 39 साल की एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। यह वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है। शर्लिन इस वीडियो में अपने बाइसेप्स दिखा रही हैं। लेकिन लोगों की नजर उनके होंठों पर टिक गई है। इन्हें देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शर्लिन ने कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है। लोग उनकी तुलना राखी सावंत से कर रहे है। एक इंटरनेट यूजर ने शर्लिन को ट्रोल करते हुए लिखा है, "सर्जरी करवा-करवा कर राखी सावंत हो गई है? या राखी सावंत जैसा दिखने के लिए सर्जरीज कराई हैं? समझ के बाहर है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "इन लोगों के लिप पर भालू किस दिया है क्या? भालू की तरह हो गए हैं लिप।" एक यूजर ने लिखा है, "भविष्य की राखी सावंत।"  एक यूजर का कमेंट है, "इसकी शक्ल राखी के जैसी क्यों दिख रही है मुझे?" एक यूजर ने लिखा है, "उसने भी सर्जरी कराई।" शर्लिन चोपड़ा ने 'दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर', 'रकीब' और 'कामसूत्र 3D' जैसी फिल्मों में काम किया है।

और पढ़ें…

फिल्मों के फ्लॉप होने से घबराए सलमान खान, अब नई मूवी नहीं कर रहे साइन

KKBKKJ Vs PS 2: 3 दिन में ही ऐश्वर्या राय की फिल्म ने सलमान खान की मूवी के अब तक के कलेक्शन को पछाड़ा

खुद से 14 साल बड़े इस सुपरस्टार से शादी करना चाहती हैं अमीषा पटेल!

मशहूर कोरियोग्राफर चैतन्य ने की ख़ुदकुशी, इससे पहले VIDEO शेयर कर बताई सुसाइड की वजह

Related Video