- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 32 साल पुरानी शाहरुख खान की उस ब्लॉकबस्टर का बन रहा सीक्वल, पर SRK के बिना
32 साल पुरानी शाहरुख खान की उस ब्लॉकबस्टर का बन रहा सीक्वल, पर SRK के बिना
Shahrukh Khan Deewana Sequel: सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की 32 साल पुरानी ब्लॉकबस्टर दीवाना का सीक्वल बनने जा रहा जा है। बता दें कि इसी फिल्म से शाहरुख ने डेब्यू किया था।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
शाहरुख खान ने फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में कदम रखा था। 1992 में आई इस फिल्म ने शाहरुख को रातोंरात स्टार बना दिया था। अब इसी फिल्म से जुड़ी एक धांसू खबर सामने आई है, जिसे सुनकर फैन्स खुशी से झूम रहे हैं।
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की इस 32 साल पुरानी फिल्म दीवाना का सीक्वल बनने जा रहा है। डायरेक्टर गुड्डू धनोआ ने फिल्म का सीक्वल कम्फर्म किया है।
हाल ही में डायरेक्टर गुड्डू धनोआ ने पुष्टि की कि दीवाना 2 का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो गया है। न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में गुड्डू ने इस खबर की पुष्टि की और कहा- हां, दीवाना 2 बन रही है। हम अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज में हैं। फिल्म के फ्लोर पर आने में अभी कुछ समय लग सकता है।
डायरेक्टर गुड्डू धनोआ ने फिल्म दीवाना 2 की कास्टिंग को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं है। हालांकि, बताया जा रहा है कि दीवाना 2 की स्टारकास्ट एकदम डिफरेंट होगी। सारे स्टार्स नए होंगे। यानी शाहरुख सीक्वल में नजर नहीं आएंगे।
बता दें कि 1992 में आई फिल्म दीवाना ने रिलीज के साथ ही धमाका किया था। फिल्म की स्टोरी लाइन, शाहरुख खान, दिव्या भारती, ऋषि कपूर की तिकड़ी से इस फिल्म ने शानदार कमाई की थी। फिल्म को 3 करोड़ के बजट में बनाया था और इसने 14 करोड़ कमाए थे।
फिल्म दीवाना शाहरुख खान के लिए सबसे ज्यादा लकी रही। इस फिल्म के बाद उन्होंने दनादन फिल्मों के ऑफर मिले। उन्होंने करियर के शुरुआत में ही बाजीगर और डर जैसी फिल्मों में निगेटिव रोल प्ले किया। दर्शकों को उनका ये रोल भी खूब पसंद आया।