80 का दशक और अमिताभ बच्चन का जलवा, दनादन आई 19 मूवीज, सारी ब्लॉकबस्टर
Amitabh Bachchan 80s Hits: वैसे तो अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में एक से एक हिट फिल्में दी है। लेकिन 80 के दशक में उन्होंने वो जलवा दिखाया, जिसके आगे काफी स्टार्स स्टार्स फीके पड़ गए।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
80 के दशक अमिताभ बच्चन की तकरीबन 19 ऐसी फिल्में बैक टू बैक रिलीज हुई, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त जलवा दिखाया।
1980 में अमिताभ बच्चन की फिल्म दोस्ताना (9 करोड़), शान (8.5 करोड़), राम बलराम (9.5 करोड़) रिलीज हुई। तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया।
अमिताभ बच्चन की 1981 में नसीब (14.5 करोड़), लावारिस (12 करोड़), कालिया (7.5 करोड़), याराना (7 करोड़) रिलीज हुई। ये चारों फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही।
1982 में अमिताभ बच्चन की सत्ते पे सत्ता (8.5 करोड़), नमक हलाल (12 करोड़), खुद्दार (10 करोड़), शक्ति (8 करोड़), देश प्रेमी (7.2 करोड़) रिलीज हुई। इन फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया।
अमिताभ बच्चन की 1983 में अंधा कानून (10 करोड़), कुली (18 करोड़) और नास्तिक (7.6 करोड़) रिलीज हुई। ये सभी फिल्में सुपरहिट रही।
अमिताभ बच्चन की 1984-85 में शराबी (7.6 करोड़), गिरफ्तार (5 करोड़), मर्द (16 करोड़) जैसी फिल्में रिलीज हुई। ये मूवीज भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। 1988 में आई फिल्म शहंशाह हिट रही। इसने 12 करोड़ कमाए।