वो 10 ब्लॉकबस्टर, जो शाहरुख खान ने की रिजेक्ट, 3 से चमके आमिर खान
Shahrukh Khan Rejected Films: शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म किंग को लेकर चर्चा में है। इसी बीच आपको उनकी उन फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो उन्होंने रिजेक्ट की और सारी हिट रही।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
शाहरुख खान अपनी फिल्म किंग की शूटिंग जल्दी ही शुरू करने वाले हैं। इसी बीच आपको उनके द्वारा रिजेक्ट की फिल्मों के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने करीब 10 फिल्में रिजेक्ट की थी। आइए, जानते हैं इनके बारे में…
1. शाहरुख खान को यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स मूवी एक था टाइगर ऑफर हुई थी। डेट्स प्रॉब्लम्स की वजह से उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया। बाद में सलमान खान ने फिल्म की।
2. ब्लॉकबस्टर फिल्म लगान की स्क्रिप्ट पहले शाहरुख को सुनाई गई थी, लेकिन उन्हें कहानी खास पसंद नहीं आई। फिर फिल्म में आमिर खान ने काम किया।
3. फिल्म जोधा अकबर भी पहले शाहरुख खान को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने किसी वजह से इसे करने से मना कर दिया। बाद में ऋतिक रोशन ने फिल्म में काम किया। मूवी हिट रही।
4. मेकर्स ने मुन्ना भाई एमबीबीएस शाहरुख खान को ऑफर की थी, लेकिन बात बन नहीं पाई। फिर संजय दत्त ने फिल्म की। मूवी ब्लॉकबस्टर रही।
5. राकेश रोशन ने शाहरुख खान को दिमाग में रखकर फिल्म कहो ना प्यार है की प्लानिंग की थी। लेकिन शाहरुख काम करने को तैयार नहीं हुए। फिर ऋतिक रोशन ने फिल्म में काम किया। मूवी ब्लॉकबस्टर रही।
6. फिल्म रंग दे बसंती में शाहरुख खान को आर माधवन वाला रोल ऑफर हुआ था, लेकिन वो आमिर खान वाला किरदार निभाना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बनी।
7. फिल्म 3 इडियट्स में रैंचो वाला रोल पहले शाहरुख खान को ऑफर हुई थी, लेकिन डेट्स की वजह से बात नहीं बन पाई। फिल्म ये रोल आमिर खान ने किया। फिल्म हिट रही।
8. फिल्म तारे जमीन पर का ऑफर पहले शाहरुख खान को मिला था, लेकिन बात नहीं बनी। फिर आमिर खान ने फिल्म में काम किया। फिल्म हिट रही। अब इसका सीक्वल आ रहा है।
9. फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर में अनिल कपूर वाला रोल पहले शाहरुख खान को ऑफर हुआ थी, लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया। फिल्म जबरदस्त हिट रही। इसने 8 ऑस्कर अवॉर्ड जीते थे।
10. फिल्म रोबोट के लिए पहली पसंद शाहरुख खान थे। शाहरुख स्क्रिप्ट्स में कुछ बदलाव चाहते थे, लेकिन मेकर्स नहीं माने। फिर फिल्म रजनीकांत ने की। मूवी हिट रही।