Shah Rukh Khan Pathaan 2 Latest Update: शाहरुख़ खान की 'पठान 2' की शूटिंग लोकेशन का खुलासा! फिल्ममेकर अंशुमान झा ने कन्फर्म किया, चिली में होगी शूटिंग। 2026 में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग।
Shah Rukh Khan Upcoming Movie: शाहरुख़ खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' के दूसरे पार्ट का उनके चाहने वालों को बेसब्री से इंतज़ार है। इस बीच इस फिल्म से जुड़ी ऐसी अपडेट सामने आई है, जो उनके फैन्स के एक्साइटमेंट को और बढ़ा सकती है। दरअसल, मीडिया में एक रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग कहां और कब की जाएगी। 2023 में रिलीज हुई 'पठान' यशराज फिल्म के YRF स्पाय यूनिवर्स की चौथी फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े थे। इसी सफलता ने उन्हें फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने का रास्ता खोला और मेकर्स ने इसकी तैयारी कर ली है।
‘पठान 2’ कब और कहां शूट होगी?
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, 'पठान 2' की शूटिंग चिली में की जाएगी और मेकर्स इसे अगले साल फ्लोर पर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में 'मस्तराम' जैसी फ़िल्में बना चुके फिल्ममेकर अंशुमान झा ने चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट और अन्य डेलिगेट्स से मुलाक़ात की थी, जो इंडिया आए हुए थे। उन्होंने चिली में इंडियन फिल्मों की शूटिंग की संभावनाओं पर चर्चा की। इस दौरान झा ने चिली में अपनी फिल्म 'लकडबग्घा 2' की शूटिंग की इच्छा जाहिर की और यह पुष्टि भी की कि शाहरुख़ खान की 'पठान 2' वहां शूट की जाएगी। अंशुमान झा ने अपने बयान में कहा, "यशराज फिल्म्स की 'पठान 2' और 'लकडबग्घा 2' की शूटिंग चिली में करने को लेकर ठोस बातचीत चल रही है।" उन्होंने यह भी कन्फर्म किया कि YRF अगले साल यानी 2026 में शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान 2' की शूटिंग शुरू करेगा।
शाहरुख़ खान की फिल्म 'पठान' के बारे में
'पठान' से शाहरुख़ खान ने 2018 में डिजास्टर 'जीरो' देने के तकरीबन 4 साल बाद बड़े पर्दे पर बतौर लीड एक्टर वापसी की थी। 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में नेट 543 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1050 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। सिद्धार्थ आनंद निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम् भूमिका में दिखाई दिए थे।