- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सनी देओल की वो 7 फ़िल्में, शाहरुख़ खान की मर्जी के बिना नहीं बन सकता जिनका रीमेक!
सनी देओल की वो 7 फ़िल्में, शाहरुख़ खान की मर्जी के बिना नहीं बन सकता जिनका रीमेक!
इन दिनों अपनी फिल्म 'जाट' को लेकर चर्चा में चल रहे सनी देओल ने अब तक 100 से ज्यादा फ़िल्में की हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी 7 फ़िल्में ऐसी हैं, जिनके रीमेक या सीक्वल बनाने के लिए उन्हें शाहरुख़ खान की इजाज़त चाहिए होगी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल, हम जिन 7 फिल्मों की बात कर रहे हैं, उनके राइट्स शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज के पास हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो SRK ने इन फिल्मों के प्रोड्यूसर्स से इनके राइट्स खरीद कर रखे हुए हैं। अब नज़र डालिए इन फिल्मों पर...
सोहनी महिवाल (1984)
उमेश मेहरा ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और सनी देओल के साथ पूनम ढिल्लन ने इसमें लीड रोल निभाया है। फिल्म के प्रोड्यूसर एफ. सी. मेहरा थे।
2.अर्जुन (1985)
राहुल रवैल निर्देशित इस फिल्म का निर्माण शाहरुख़ खान के खास दोस्त करीम मोरानी ने सुनील सूरमा के साथ मिलकर किया था। फिल्म में सनी देओल, डिम्पल कपाड़िया, अनुपम खेर और परेश रावल जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई है।
3. वर्दी (1989)
इस एक्शन पैक्ड मसाला फिल्म में सनी देओल के साथ जैकी श्रॉफ, किमी काटकर, विनोद मेहरा और रजा मुराद जैसे कलाकार नज़र आए हैं। फिल्म का निर्देशन उमेश मेहरा ने किया, जबकि इसके प्रोड्यूसर इस फिल्म के प्रोड्यूसर शाहरुख़ खान के खास दोस्त करीम मोरानी थे।
4.योद्धा (1989)
सनी देओल के साथ इस फिल्म में संजय दत्त, संगीता बिजलानी, परेश रावल और डैनी डेन्जोंगपा जैसे कलाकार नज़र आए थे। फिल्म का निर्देशन राहुल रवैल ने किया था, जबकि इसके प्रोड्यूसर करीम मोरानी और बंटी सूरमा थे।
5.दामिनी (1993)
राजकुमार संतोषी के निर्देशन वाली इस फिल्म का निर्माण करीम मोरानी ने एली मोरानी और बंटी सूरमा के साथ मिलकर किया था। फिल्म में सनी देओल के साथ ऋषि कपूर, मीनाक्षी शेषाद्री, अमरीश पुरी, कुलभूषण खरबंदा, अंजन श्रीवास्तव और परेश रावल जैसे कलाकार भी अहम् भूमिका में नज़र आए थे।
6.दुश्मनी : अ वॉयलेंट लव स्टोरी (1995)
इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा शेखर कपूर ने डायरेक्ट किया है, लेकिन उन्होंने बीच में ही फिल्म छोड़ दी थी। इसके चलते उन्हें क्रेडिट नहीं मिला। बाद में इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी बंटी सूरमा ने संभाली। फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला, दीप्ति नवल, अनुपम खेर और रघुवीर यादव जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई थी।
7. अजय (1996)
रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील दर्शन के निर्देशन में उन्हीं के द्वारा बनाई गई 'अजय' के राइट्स रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के पास सुरक्षित हैं। फिल्म में सनी देओल, करिश्मा कपूर, रीना रॉय, देवयानी, सुरेश ओबेरॉय, किरण कुमार, फरीदा जलाल, शरत सक्सेना और मोहनीश बहल जैसे कलाकरों ने अहम् रोल निभाया था।