- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Sunny Deol की वो सुपरहिट फिल्म, जिसके दनादन बने 4 रीमेक, अब एक सुपरस्टार के पास राइट्स
Sunny Deol की वो सुपरहिट फिल्म, जिसके दनादन बने 4 रीमेक, अब एक सुपरस्टार के पास राइट्स
सनी देओल ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। उनमें से एक सुपरहिट फिल्म है 'अर्जुन', जिसकी रिलीज को 40 साल हो गए हैं। इस फिल्म के एक-दो नहीं, बल्कि चार रीमेक बन चुके हैं। जानिए इस फिल्म और इसके रीमेक्स के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
)
अर्जुन 20 अप्रैल 1985 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन राहुल रवैल ने किया था। फिल्म में सनी देओल का लीड रोल था और उनके साथ डिम्पल कपाड़िया, राज किरण, प्रेम चोपड़ा, अनुपम खेर, परेश रावल जैसे कलाकार भी अहम् भूमिका में दिखाई दिए थे।
विकिपीडिया पर उपलब्ध जानकारी की मानें तो करीम मोरानी और सुनील सूरमा द्वारा प्रोड्यूस की गई 'अर्जुन का निर्माण लगभग 1.5 करोड़ रुपए में हुआ था और वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 8.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
'अर्जुन' की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस फिल्म के एक-दो नहीं, बल्कि पूरे चार रीमेक बने। इतना ही नहीं, बॉलीवुड के एक दिग्गज सुपरस्टार ने इस फिल्म के राइट्स भी खरीदकर रखे हैं।
'अर्जुन' की रिलीज के दो साल बाद तेलुगु में इस फिल्म का रीमेक 'भारतामलो अर्जुनुडू' नाम से रिलीज हुआ। के. राघवेन्द्र राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर के. प्रकाश राव थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म में वेंकटेश और खुशबू ने लीड रोल निभाया था।
कन्नड़ में 'अर्जुन' का रीमेक 1987 में रिलीज हुआ, जिसका टाइटल था 'संग्राम'। फिल्म का निर्देशन के. वी राजू ने किया था, जबकि इसके प्रोड्यूसर सी. राजकुमार थे। वी. रविचंद्रन, भव्या, लोकेश और रामकृष्ण जैसे स्टार्स से सनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी और फ्लॉप रही थी।
1988 में 'अर्जुन' का तमिल रीमेक रिलीज हुआ, जिसका टाइटल था 'सत्या'। इस फिल्म का निर्देशन सुरेश किसना ने किया था, जबकि इसके प्रोड्यूसर कमल हासन थे। फिल्म के कमल हासन ने लीड रोल भी निभाया था और अमाला इस फिल्म में उनकी हीरोइन थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उस साल की सबसे कमाऊ तमिल फिल्मों में से एक थी।
ज्यादा जानकारी तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन कहा जाता है कि 'अर्जुन' का रीमेक श्रीलंका में सिंहली भाषा में भी बना था, जिसका टाइटल Suranimala था। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, यह फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी। फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर यशपालिता नानायक्कारा थे और इसमें जीवन कुमारनतुंगा ने लीड रोल निभाया था।
सुपरहिट 'अर्जुन' के राइट्स शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के पास हैं। शाहरुख़ खान ने सिर्फ 'अर्जुन' ही नहीं सनी देओल की 'दामिनी' के राइट्स भी खरीदकर रखे हैं। यानी शाहरुख़ चाहें तो इन फिल्मों की रीमेक और सीक्वल पर काम कर सकते हैं।