7 फ़िल्में Sunny Deol की, जिनके साउथ में दनादन बने रीमेक
सनी देओल की कई फिल्मों के साउथ में रीमेक बने हैं। 'बेताब' से लेकर 'जिद्दी' तक, जानिए ऐसी 7 फिल्मों के बारे में जिनका साउथ इंडियन भाषाओं में रीमेक बनाया गया।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही सनी देओल की फिल्म 'जाट' साउथ इंडियन डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने निर्देशित की है। क्या आप जानते हैं कि सनी उन एक्टर्स में भी शामिल हैं, जिनकी सबसे ज्यादा फिल्मों के साउथ में रीमेक बनाए गए हैं। जानिए सनी देओल की ऐसी ही 7 फिल्मों के बारे में...
सनी देओल की 'बेताब' का रीमेक तेलुगु में बना
'बेताब' (1983) सनी देओल की डेब्यू फिल्म थी, जिसका निर्देशन राहुल रवैल ने किया था और यह सुपरहिट रही थी। फिल्म में सनी देओल के अलावा अमृता सिंह, शम्मी कपूर, निरूपा रॉय और प्रेम चोपड़ा का भी अहम् रोल था। 1987 में डायरेक्टर वी. मधुसूदन रॉय ने तेलुगु में 'बेताब' का रीमेक 'सम्राट' नाम से बनाया, जिसमें रमेश बाबू घट्टमनेनी, शारदा और सोनम की अहम् भूमिका थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
सनी देओल की अर्जुन के साउथ में दो रीमेक बने
1985 में रिलीज हुई हिट 'अर्जुन' का निर्देशन राहुल रवैल ने किया था और सनी देओल के साथ इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया और राज किरण की भी अहम् भूमिका थी। 1988 में डायरेक्टर सुरेश कृष्ण कमल हासन को लेकर तमिल में अर्जुन की रीमेक 'सत्या' लेकर आए, जो सुपरहिट रही। इससे पहले 1987 में डायरेक्टर के. राघवेन्द्र राव तेलुगु में 'भारतामलो अर्जुनुडू' नाम से अर्जुन की रीमेक बनाई, जिसके लीड हीरो वेंकटेश दग्गुबती थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।
घायल का तमिल में रीमेक बना
राजकुमार संतोषी निर्देशित 'घायल' 1990 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। फिल्म में सनी देओल, मीनाक्षी शेषाद्री, राज बब्बर और अमरीश पुरी की भी अहम् भूमिका थी। 1992 में इस फिल्म की तमिल रीमेक Bharathan नाम से बनी, जो 100 दिन तक थिएटर्स में लगी रही थी। विजयकांत स्टारर इस फिल्म का निर्देशन सभापति दक्षिणमूर्ति ने किया था और यह उनकी पहली फिल्म थी।
सनी देओल की 'डर' का रीमेक कन्नड़ में बना
सनी देओल, जूही चावला और शाहरुख़ खान को लेकर डायरेक्टर यश चोपड़ा 1993 में ब्लॉकबस्टर 'डर' बनाई थी। बाद में इसी फिल्म का कन्नड़ में रीमेक Preethse नाम से बना। डी. राजेंद्र बाबू के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शिव राजकुमार, उपेंद्र और सोनाली बेंद्रे ने लीड रोल निभाया था। साल 2000 में रिलीज हुई यह फिल्म उस वक्त की दूसरी सबसे कमाऊ कन्नड़ फिल्म थी।
सनी देओल की 'दामिनी' तमिल में 'प्रियंका' नाम से बनी
1993 में डायरेक्टर राजकुमार संतोषी सनी देओल के लेकर सुपरहिट 'दामिनी' लेकर आए, जिसमें मीनाक्षी शेषाद्री, ऋषि कपूर, अमरीश पुरी और कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार भी थे। 1994 में इसी फिल्म का रीमेक तमिल में 'प्रियंका' नाम से बना, जिसका निर्देशन नीलकांता ने किया था और फिल्म में प्रभु, जयराम, रेवती, जयशंकर और नसर जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
तेलुगु भाषा में बना सनी देओल की 'घातक: लेथल' का रीमेक
डायरेक्टर राजकुमार संतोषी 1996 में सनी देओल को लेकर सुपरहिट 'घातक : लेथल' लेकर आए। इस फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्री, अमरीश पुरी और डैनी डेन्जोंगपा की भी अहम् भूमिका थी। 2004 में डायरेक्टर मुथ्याला सुब्बैया तेलुगु में 'घातक' की रीमेक Aapthudu नाम से लेकर आए, जो हिट रही थी। इस फिल्म में राजशेखर, अंजला झावेरी, मुकेश ऋषि की अहम् भूमिका थी।
सनी देओल की 'जिद्दी' की रीमेक तमिल में बनी
हिट फिल्म 'जिद्दी' 1997 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन गुड्डू धनोआ ने किया था। फिल्म में सनी देओल के अलावा रवीना टंडन और अनुपम खेर की भी अहम् भूमिका थी। 1998 में इस फिल्म का तमिल रीमेक बना, जिसका टाइटल 'धर्मा' था। केयार निर्देशित इस फिल्म में विजयकांत, प्रीता विजयकुमार और चिप्पी का अहम् रोल था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।