- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Saiyaara 3 Day 3 Collection: 100 CR क्लब में पहुंची अहान पांडे की मूवी, बजट भी रिकवर किया
Saiyaara 3 Day 3 Collection: 100 CR क्लब में पहुंची अहान पांडे की मूवी, बजट भी रिकवर किया
अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर बजट रिकवर कर लिया है और यह ऑलरेडी प्रॉफिट में पहुंच गई है। खास बात यह है कि फिल्म ने यह कमाल सिर्फ तीन दिन में कर दिखाया है। जानिए 'सैयारा' ने अब तक कितनी कमाई की?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

'सैयारा' का तीसरे दिन का कलेक्शन (Saiyaara Day 3 Collection)
ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'सैयारा' ने तीसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 35.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
'सैयारा' की पहले वीकेंड की कमाई (Saiyaara First Weekend Collection)
इसी रिपोर्ट के मुताबिक़, मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा 'सैयारा' ने पहले वीकेंड यानी शुरुआती तीन दिन में लगभग 83.25 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है।
'सैयारा' का ने वीकेंड में हर दिन कितनी कमाई की? (Saiyaara Day Wise Collection)
पहले दिन का कलेक्शन : 21 करोड़ रुपए
दूसरे दिन का कलेक्शन: 26 करोड़ रुपए
तीसरे दिन का कलेक्शन : 35.75 करोड़ रुपए
कुल कलेक्शन : 83.25 करोड़ रुपए
Saiyaara ने भूल चूक माफ़ को पछाड़ा
'सैयारा' ने भारत में कमाई के मामले में राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर 'भूल चूक माफ़' को पीछे छोड़ दिया है। 'भूल चूक माफ़' ने लाइफटाइम 74.18 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
'सैयारा' ने दुनियाभर में कितनी कमाई की? (Saiyaara Worldwide Collection)
'सैयारा' ने तीन दिन में भारत में ग्रॉस कलेक्शन 99.75 करोड़ रुपए का किया। जबकि ओवरसीज से इस फिल्म ने 15.25 करोड़ रुपए कूटे। कुल मिलाकर तीन दिन में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 115 करोड़ रुपए हो गया है।
'सैयारा' का बजट कितना है? (Saiyaara Movie Budget)
आदित्य चोपड़ा के बैनर यशराज फिल्म्स के तले फिल्म का निर्माण हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की लागत तकरीबन 45 करोड़ रुपए है।
चौथे दिन भारत में 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी 'सैयारा'
'सैयारा' की कमाई की रफ़्तार को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चौथे दिन यानी सोमवार का कलेक्शन सामने आने के बाद यह फिल्म भारत में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
तीन दिन में ही प्रॉफिट में पहुंची 'सैयारा' (Saiyaara Profit)
बजट और कमाई की तुलना करें तो तीन दिन में ही यह फिल्म प्रॉफिट में पहुंच गई है। अगर भारत में हुई 83.25 करोड़ की कमाई से लागत के 45 करोड़ रुपए निकाल दिए जाएं तो फिल्म लगभग 38.25 करोड़ के प्रॉफिट में पहुंच गई है। यह बजट के मुकाबले लगभग 63.75 फीसदी है।