- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Saiyaara Star Cast Fees: अहान पांडे-अनीत पड्डा की फीस कितनी? कितने करोड़ में बनी 'सैयारा'?
Saiyaara Star Cast Fees: अहान पांडे-अनीत पड्डा की फीस कितनी? कितने करोड़ में बनी 'सैयारा'?
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। 2 दिन में इसका कलेक्शन तकरीबन 45 करोड़ रुपए हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म का बजट कितना है और स्टार कास्ट को कितनी सैलरी मिली है। नहीं तो डालिए एक नज़र...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

सैयारा का बजट (Saiyaara Budget)
उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, मोहित सूरी के निर्देशन में बनी म्यूजिकल रोमांस ड्रामा 'सैयारा' का बजट तकरीबन 60 करोड़ रुपए में हुआ है।
सैयारा स्टार कास्ट फीस (Saiyaara Star Cast Fees)
'सैयारा' के स्टार कास्ट की फीस को लेकर क्लियर जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन टाइम्स नाउ की रिपोर्ट की मानें तो अहान पांडे और अनीत पड्डा को जो फीस मिली है, वह 3 करोड़ रुपए से लेकर 5 करोड़ रुपए के बीच है।
'सैयारा' के लिए अहान पांडे और अनीत्त पड्डा में से किसे ज्यादा फीस मिली?
अहान पांडे और अनीत पड्डा दोनों ने ही 'सैयारा' से बॉलीवुड डेब्यू किया है। रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के लिए अहान को अनीत से ज्यादा फीस मिली है।
'सैयारा' के डायरेक्टर मोहित सूरी की फीस कितनी (Mohit Suri Fees For Saiyaara)
इसी रिपोर्ट में मोहित सूरी की फीस को लेकर भी दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि आमतौर पर वे फीस के तौर पर 6-8 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं और 'सैयारा' के लिए उनकी फीस इसी के बीच होने का अनुमान है।
क्या प्रोडक्शन हाउस ने किया सैयारा की फीस और बजट का खुलासा
प्रोडक्शन हाउस यानी यशराज फिल्म्स की ओर से अभी तक 'सैयारा' के स्टार कास्ट और डायरेक्टर की फीस या फिल्म के बजट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।
'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ( Saiyaara Box Office Report)
'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिन में तकरीबन 45 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो पहले दिन इस फिल्म ने 21 करोड़ और दूसरे दिन 24 करोड़ रुपए की कमाई की।
बजट निकालने से कितनी दूर है 'सैयारा'
अगर रिपोर्ट्स में किया गया फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपए होने के दावा सही है तो 'सैयारा' को बजट रिकवर करने के लिए सिर्फ 15 करोड़ रुपए और कमाने हैं। यह आंकड़ा फिल्म तीसरे दिन यानी रविवार के कलेक्शन के साथ छू लेगी।
2025 की 11वीं सबसे कमाऊ फिल्म बनी सैयारा
'सैयारा' दो दिन में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2025 की 11वीं सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म बन गई है। तीसरे दिन के कलेक्शन के साथ यह 'मेट्रो इन दिनों को पीछे छोड़ते हुए टॉप 10 में शामिल हो जाएगी। 'मेट्रो इन दिनों' ने अभी तक 46.90 करोड़ रुपए की कमाई की है। संभावना यह भी है कि रविवार की छुट्टी के चलते यह फिल्म 'भूल चूक माफ़' को पीछे छोड़ 9वीं सबसे कमाऊ फिल्म भी बन सकती है, जिसने लाइफटाइम 74.18 करोड़ रुपए की कमाई की।