- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Saiyaara से बची, लेकिन 100 करोड़ में बनी यह साउथ फिल्म देगी 'सन ऑफ़ सरदार 2' को टक्कर
Saiyaara से बची, लेकिन 100 करोड़ में बनी यह साउथ फिल्म देगी 'सन ऑफ़ सरदार 2' को टक्कर
अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार 2' पोस्टपोन हो गई है। चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' की ओपनिंग से घबराकर मेकर्स ने यह फैसला लिया है। लेकिन इसे साउथ की एक फिल्म से कड़ी टक्कर मिल सकती है, जो तकरीबन 100 करोड़ रुपए में हुआ है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

'सन ऑफ़ सरदार 2' की नई रिलीज डेट क्या है?
विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी 'सन ऑफ़ सरदार 2' पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन मेकर्स अब इस फिल्म को 1 अगस्त को सिनेमाघरों में लेकर आएंगे।
'सन ऑफ़ सरदार 2' के मेकर्स ने क्यों पोस्टपोन की फिल्म?
दरअसल, अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन लगभग 21 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म की बंपर ओपनिंग और पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी को देखते हुए 'सन ऑफ़ सरदार 2' के मेकर्स को डर था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उनका खेल बिगाड़ सकती है। इसलिए उन्होंने अपनी फिल्म को एक हफ्ते आगे बढ़ा दिया।
लेकिन टला नहीं 'सन ऑफ़ सरदार 2' का ख़तरा?
'सैयारा' से क्लैश भले ही 'सन ऑफ़ सरदार 2' ने टाल दिया हो। लेकिन इस पर से ख़तरा टला नहीं है। क्योंकि अब इसे साउथ की एक मोस्ट अवैटेड फिल्म से टक्कर मिलने वाली है, जो इससे सिर्फ एक दिन पहले रिलीज हो रही है।
साउथ की किस फिल्म से टकराएगी 'सन ऑफ़ सरदार 2'
'सन ऑफ़ सरदार 2' का क्लैश तेलुगु की पैन इंडिया फिल्म 'किंगडम' से होगा, जिसमें विजय देवरकोंडा का लीड रोल है। यह फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार 2' से एक दिन पहले 31 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है।
हिंदी में किस नाम से रिलीज होगी 'किंगडम'
'किंगडम' का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी ने किया है। हिंदी के लिए इसका टाइटल अलग रखा गया है। इसे हिंदी बेल्ट में साम्राज्य नाम से रिलीज किया जाएगा।
'सन ऑफ़ सरदार 2' Vs 'किंगडम' बजट
रिपोर्ट्स की मानें तो 'सन ऑफ़ सरदार 2' का निर्माण लगभग 150 करोड़ रुपए में हुआ है। जबकि 'किंगडम' का बजट तकरीबन 100 करोड़ रुपए बताया जाता है।
'सन ऑफ़ सरदार 2' Vs 'किंगडम' स्टार कास्ट
सन ऑफ़ सरदार 2' में अजय देवगन के अलावा मृणाल ठाकुर और रवि किशन कैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है। वहीं 'किंगडम' में सत्यदेव, भाग्यश्री बोरसे और कौशिक महता जैसे कलाकार नज़र आएंगे।