- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Saiyaara Day 10 Collection: नया माइलस्टोन छूने से इंच भर दूर सैयारा, जानें 10वें दिन की कमाई
Saiyaara Day 10 Collection: नया माइलस्टोन छूने से इंच भर दूर सैयारा, जानें 10वें दिन की कमाई
Saiyaara Day Latest Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही फिल्म 'सैयारा' 10वें दिन नया माइलस्टोन छूने से इंच भर दूर रह गई। इस फिल्म ने दूसरे रविवार को 25 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया। पढ़ें फिल्म की ताजा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

10वें दिन 'सैयारा' ने कितनी कमाई की?
ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' ने 10वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
'सैयारा' का 10 दिन का कुल कलेक्शन
इसी रिपोर्ट के मुताबिक़, मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ने 10 दिन में नेट 247.25 करोड़ रुपए की कमाई की। यानी 250 करोड़ रुपए का माइलस्टोन छूने के लिए इस फिल्म को अब 2.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन करना बाकी है।
'सैयारा' का दूसरे वीकेंड का कलेक्शन
'सैयारा' ने दूसरे वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाकर रखी। दूसरे शुक्रवार, शनिवार और रविवार को क्रमशः 18 करोड़ रुपए, 26.5 करोड़ रुपए और 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। तीनों दिन मिलाकर यानी दूसरे वीकेंड फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 74.5 करोड़ रुपए हो गया है।
सैयारा : पहला वीकेंड VS दूसरा वीकेंड
अगर 'सैयारा' के दूसरे वीकेंड के कलेक्शन की तुलना इसके पहले वीकेंड की कमाई से करें तो बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। पहले वीकेंड में फिल्म ने 82.75 करोड़ रुपए कमाए थे, दूसरे वीकेंड के मुकाबले सिर्फ 8.25 करोड़ रुपए ही ज्यादा है।
'सैयारा' ने वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की
अभी ओवरसीज के आंकड़े आने बाक़ी है। लेकिन 10वें दिन के अकेले भारत में कमाई के आंकड़े आने के बाद ही 'सैयारा' वर्ल्डवाइड 350 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। ये इस प्रकार है :- 9 दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन (326.70 करोड़ रुपए)+ 10वें दिन की भारत में कमाई (30 करोड़ रुपए)= 356.70 करोड़ रुपए।
'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस पर प्रॉफिट
'सैयारा' का निर्माण लगभग 45 करोड़ रुपए में हुआ है। भारत में हुई अब तक की कमाई 244.8 करोड़ रुपए से इससे हटा दी जाए तो रेवेन्यू 202.25 करोड़ रुपए होता है। यही फिल्म का प्रॉफिट है, जो बजट के मुकाबले 449 फीसदी से ज्यादा है।