लंबे समय बाद क्लीन शेव में दिखे सैफ अली खान, करीना को देख लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स

करीना कपूर हाल ही में पति सैफ अली खान और दोनों बेटों तैमूर और जेह के साथ वेकेशन एन्जॉय करने के लिए साउथ अफ्रीका गई थीं। हाल ही में करीना अपनी फैमिली के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान सैफ क्लीन शेव नजर आए।

Share this Video

Saif-Kareena spotted at mumbai airport: करीना कपूर हाल ही में पति सैफ अली खान और दोनों बेटों तैमूर और जेह के साथ वेकेशन एन्जॉय करने के लिए साउथ अफ्रीका गई थीं। हाल ही में करीना अपनी फैमिली के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान तैमूर जहां पापा सैफ का हाथ पकड़े नजर आए, वहीं छोटे नवाब जेह नैनी की गोद में दिखे। हालांकि, इस दौरान अगर सबसे ज्यादा किसी ने ध्यान खींचा तो वो खुद सैफ थे। सैफ लंबे समय के बाद क्लीन शेव में नजर आए। लोगों का सैफ का ये लुक काफी पसंद आ रहा है। लेकिन करीना को देख लोग ताने मारने से बाज नहीं आए। एक शख्स ने कहा- ये एटिट्यूड तो ऐसे दिखा रही, जैसे अंबानी हो।  

Related Video