आधी रात फैशन डिजाइनर के घर दिखीं रेखा, इस हालत में देख लोग बोले- पी रखी है क्या? देखें VIDEO

68 साल की रेखा का वीडियो देखकर इंटरनेट यूजर्स उनके मजे ले रहे हैं। कोई उन्हें नशे में धुत बता रहा है तो कोई कह रहा है कि वे सठिया गई हैं। रेखा का लुक भी चर्चा में बना हुआ है।

Gagan Gurjar | Updated : Apr 11 2023, 02:00 PM
Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की एवरग्रीन दिवा रेखा सोमवार रात फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर स्पॉट हुईं। इस दौरान उन्होंने बैगी आउटफिट के साथ मैचिंग कलर का  हेडगियर पहना हुआ था। उस वक्त रात के लगभग 12:30 बज रहे थे। मनीष के घर से वे और रेखा बाहर आए तो पैपराजी के लोग उनका इंतज़ार करते मिले। इस दौरान मनीष ने यह कहा भी कि रात 12:30 बजे भी आप लोग काम कर रहे हैं। वहीं रेखा ने हाथ जोड़कर उन्हें सो जाने के लिए कहा। खास बात यह है कि रेखा यहां पहले तो खुद को मनीष के पीछे छुपाती नजर आईं और फिर पैपराजी को पोज देकर जल्दी-जल्दी में वहां से रवाना हो गईं। इंटरनेट यूजर्स उन्हें इस हाल में देखकर उनके जमकर मजे ले रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "पी रखी है क्या?" वहीं एक अन्य यूजर का कमेंट है, "आज कल उनका व्यवहार अजीब सा है। ऐसा क्यों?" एक यूजर ने लिखा है, "भिखारिन क्यों लग रही है मुझे ये?" एक यूजर का कमेंट है, "माताजी सठिया गई हैं।"

और पढ़ें…

तलाक की ख़बरों के बीच ऐश्वर्या राय का VIDEO वायरल, पति अभिषेक को दिखाईं आंखें, भांजी नव्या पर भी चटकीं!

'किसी का भाई किसी की जान' के लिए सलमान खान और बाकी स्टार्स की फीस

'किसी का भाई किसी की जान' से सलमान खान के 8 डायलॉग्स


 

Related Video