Raid 2 में बदल गई अमय पटनायक की पत्नी? अजय देवगन ने आखिर क्यों किया ऐसा?
अजय देवगन की 'रेड 2' में इलियाना डिक्रूज की जगह वाणी कपूर को क्यों लिया गया? अजय ने जेम्स बॉन्ड का उदाहरण देकर समझाया। वाणी ने जलन की खबरों को नकारा।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'रेड 2' का ट्रेलर मंगलवार को दर्शकों के सामने पेश किया गया। लेकिन यह ट्रेलर रिलीज होते ही लोगों ने कुछ ऐसा पकड़ लिया है कि वे सवाल उठा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं IRS ऑफिसर डीसी अमय पटनायक (अजय देवगन) की पत्नी की।
'रेड 2' में यह किरदार वाणी कपूर निभा रही हैं, जबकि फिल्म के पहले पार्ट 'रेड; में इस भूमिका में इलियाना डिक्रूज को देखा गया था। सवाल यह उठ रहा है कि फिल्म में आखिर यह बदलाव क्यों किया गया?
'रेड 2' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अजय देवगन ने फिल्म में इलियाना डिक्रूज के रिप्लेसमेंट को लेकर बात की और इसके लिए उन्होंने जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्मों का उदाहरण दिया।
जब अजय देवगन से 'रेड 2' में अमय पटनायक की पत्नी के रिप्लेसमेंट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "आपने ऐसा हॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा होगा। सीन कॉनेरी (हॉलीवुड एक्टर) इकलौते जेम्स बॉन्ड नहीं हैं। आप किरदार को फॉलो करते हैं और लोग आते-जाते रहते हैं।
कुछ लोग 'रेड 2' में वाणी कपूर की एंट्री से उनकी इलियाना डिक्रूज से राइवलरी का अंदाजा लगा रहे हैं। लेकिन खुद वाणी ने इस तरह की किसी भी बात से इनकार किया।
वाणी ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा, "उनसे (इलियाना) किसी तरह की जलन नहीं है। ऑफस्क्रीन हमारी बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। आप डायरेक्टर और राइटर के निर्देश अनुसार अपने हिस्से का काम ईमानदारी से करते हैं। इस फिल्म ने मेरा अलग पहलू उजागर किया है। यह नया और ताज़ा लगा।"
बात 'रेड 2' की करें तो इसका निर्देशन पहले पार्ट की तरह ही राजकुमार गुप्ता ने किया है। फिल्म में अजय देवगन और वाणी कपूर के अलावा रितेश देशमुख, सौरभ शुक्ला और सुप्रिया पाठक जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई है।
फिल्म का पहला पार्ट 'रेड' 2018 में रिलीज हुआ था। तकरीबन 40 करोड़ रुपए में बनी 'रेड' ने भारत में लगभग 103.07 करोड़ रुपए का नेट और वर्ल्डवाइड 153.62 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था। अब देखना यह है कि 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर कैसी कमाई करती है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का निर्माण लगभग 48 करोड़ रुपए में हुआ है।