सार

Raid 2 Trailer: अजय देवगन 'रेड 2' में IRS बनकर लौटे हैं, जो भ्रष्ट नेता दादा भाई के काले धन का पर्दाफाश करेंगे। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन और ड्रामा है, फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज होगी।

Ajay Devgn Movie Raid 2 Trailer: एक तरफ इंडियन रेवेन्यू ऑफिसर (IRS) डीसी अमय पटनायक और दूसरी तरह करप्ट राजनेता दादा मनोहर भाई और इतिहास की सबसे बड़ी रेड। अमय पटनायक एक बार फिर जाग उठा है और निकल पड़ा है राजनेता के घर से करोड़ों के काले धन की रिकवरी करने। हम बात कर रहे हैं अपकमिंग फिल्म 'रेड 2' की, जिसमें अजय देवगन ने अमे पटनायक की मुख्य भूमिका निभाई है और विलेन यानी करप्ट राजनेता दादा भाई के रोल में नज़र आ रहे हैं रितेश देशमुख। फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म इसके पहले पार्ट के मुकाबले और भी बड़ी होने वाली है।

अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' का ट्रेलर आउट

अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'रेड 2' का ट्रेलर शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा है , "एक तरफ सत्ता, एक तरफ सच...ये रेड अब और बड़ी हो चुकी है।" फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 34 सेकंड का है। ट्रेलर की शुरुआत अमय पटनायक यानी अजय देवगन की एंट्री से ही होती है, जो दादा मनोहर भाई (रितेश देशमुख) के घर रेड मारने पहुंचे हैं। दादा भाई एक ऐसा बाहुबली नेता है, जो अपने इलाके में अपनी सरकार खुद चलाता है। अब अमय पटनायक ऐसे करप्ट बाहुबली नेता से कैसे निपटता है? कैसे उसे चक्रव्यूह में फंसाता है और कैसे उसके काले धन की रिकवरी कर वहां से निकल पाता है? इन सभी सवालों के जवाब 1 मई 2025 को थिएटर्स में उस वक्त मिलेगा, जब यह फिल्म रिलीज हो जाएगी।

 

View post on Instagram
 

 

'रेड 2' के डायरेक्टर और स्टार कास्ट

'रेड 2' का निर्देशन पिछले पार्ट की तरह ही राजकुमार गुप्ता ने किया है। फिल्म में अजय देवगन और रितेश देशमुख के अलावा वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल अहम् किरदार में नज़र आएंगे। जबकि तमन्ना भाटिया, जैकलीन फर्नांडीज और यो यो हनी सिंह भी फिल्म के आइटम नंबर में स्पेशल अपीयरेंस देंगे। फिल्म 1 मई को मजदूर दिवस और महाराष्ट्र राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर थिएटर्स में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का निर्माण लगभग 42 करोड़ रुपए में हुआ है। देखना यह है कि बॉक्स ऑफिस पर यह कैसा प्रदर्शन करती है।