- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 'मैंने कब कहा कि मैं पांडव हूं...' अजय देवगन-रितेश देशमुख की Raid 2 के 13 धांसू डायलॉग्स
'मैंने कब कहा कि मैं पांडव हूं...' अजय देवगन-रितेश देशमुख की Raid 2 के 13 धांसू डायलॉग्स
अजय देवगन की 'रेड 2' का ट्रेलर आ गया! दमदार डायलॉग्स और एक्शन से भरपूर, फिल्म में क्या है खास? देखिए!
- FB
- TW
- Linkdin
)
अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर कई जबरदस्त डायलॉग्स से भरा हुआ है। ट्रेलर से 13 शानदार डायलॉग्स आप यहां PHOTOS के साथ पढ़ सकते हैं…
- दरवाजा खोलो...दादा मनोहर भाई के नाम पर वारंट है।
- अंदर ये शस्त्रधारी देख रहे हो?
- बाहर सरकारी कर्मचारी देख रहे हो?
2. ये (ट्रांसफर) तो सिर्फ 74 बार है...प्लेटिनम जुबली तो अभी बाकी है।
3. तुम्हे मालूम है कि तुम किसके खिलाफ जा रहे हो अमय? वहां की सरकार वहां के सीएम नहीं...दादा भाई चलाते हैं।
4. कौन है ये लल्ला?
- मां...वो लखनऊ वाले ताऊजी याद हैं, जिनके घर छापा पड़ा था 7 साल पहले....वही ईमानदार अफसर हैं...आज हमारे घर पधारे हैं छापा मारने।
5. चार चीजें आपकी नज़र में आईं...पांचवीं और सबसे बड़ी चीज़ आपकी आंख के सामने है, पर आप उसे ढूंढ नहीं पाएंगे।
6. आज से आपकी बर्बादी की उलटी गिनती शुरू।
7. आज के बाद सबकुछ आपकी नज़रों के सामने होगा...पकड़ सको तो पकड़ लो।
8. दादा भाई हम दिन की वो इग्नोर की हुई सब्जी हैं, जो रात को सस्ते में बिकती है।
9. एक अच्छा नेता हाथ काले नहीं करता।
10. अब जो दिखाएगा, वही काउंटडाउन का दि एंड भी करेगा।
11. चक्रव्यूह में फंसोगे तो गुस्सा तो आएगा ही।
12. ये पांडव कब से चक्रव्यूह रचने लगे?
13. मैंने कब कहा कि मैं पांडव हूं...मैं तो पूरी महाभारत हूं।