मुंबई. IIFA 2019 का आयोजन मुंबई शहर में किया गया। इस अवॉर्ड शो में भारी बारिश के बावजूद रेखा, माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ, सलमान खान, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, रणवीर सिंह, सारा अली खान, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट समेत तमाम सितारों ने इवेंट में हिस्सा लिया। शो के दौरान बॉलीवुड हस्तियों ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। वहीं, रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर और आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पिछले साल से सिनेमा जगत में कई नए चेहरों ने भी एंट्री ली है, जिसमें से सारा को बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड दिया गया। यहां पढ़ें बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट सिंगर तक की पूरी लिस्ट...