मुंबई. कोरोना वायरस का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। कई लोग इस महामारी की चपेट में है और रोज हजारों लोग इसी की वजह से मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में कोरोना का असर नहीं हुआ है। हालांकि, सरकार ने लॉकडाउन में ढील दी है फिर भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी कम ही घर से बाहर निकल रहे है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े किस्सा-कहानियां, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने खूबसूरत फॉर्महाउस का नजारा दिखाया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि लता मंगेशकर ने उन्हें एक नायाब तोहफा भी भेजा है। उनके द्वारा शेयर वीडियो में जहां फॉर्महाउस की हरियाली और रंग-बिरंगे फूल देखे जा सकते हैं वहां, वीडियो के बैकग्राउंड में 'तू जहां जहां चलेगा, मेरा साया साथ होगा' गाना भी सुनाई दे रहा है।