- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सनी देओल के पापा से राकेश रोशन तक, नेपोटिज्म को बढ़ावा देने में ये भी रहे आगे, लॉन्च किए अपने बेटे
सनी देओल के पापा से राकेश रोशन तक, नेपोटिज्म को बढ़ावा देने में ये भी रहे आगे, लॉन्च किए अपने बेटे
मुंबई. बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस काफी पहले से है, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद इस टॉपिक ने तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे है कि बॉलीवुड के डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दे रहे है, जिसकी वजह से उन लोगों को मैका ही नहीं मिल पाता है जिनकी इंडस्ट्री में कोई सगावाला नहीं होता है। आपको बता दें कि इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स रहे हैं जिन्होंने अपने बेटों को लॉन्च करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज आपको ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
धर्मेंद्र ने अपने दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल को लॉन्च करने फिल्म बनाई। धर्मेंद्र ने 1983 में विजेता फिल्म्स नाम की प्रोडक्शन कंपनी खोली थी। उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर अपने बेटे सनी देओल को लॉन्च किया। सनी की सबसे पहली फिल्म बेताब इसी साल रिलीज हुई थी। फिल्म बेहतरीन कमाई की थी और फिल्म ने कई अवॉर्ड्स भी जीते थे। धर्मेंद्र ने 1990 में सनी की फिल्म घायल को भी प्रोड्यूस किया था जो सनी के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार की जाती है।
ऋतिक रोशन ने 2000 में बतौर हीरो अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म 'कहो ना प्यार है' को ऋतिक के पापा राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म रिलीज होते ही ऋतिक रातों-रात सुपरस्टार बन गए थे और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी।
सुनील दत्त ने बेटे संजय दत्त को 22 साल की उम्र में लॉन्च किया था। इस फिल्म का नाम रॉकी था जो 1981 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। हालांकि संजय को फिल्म रिलीज होने से पहले ही काफी बड़ा झटका लगा था क्योंकि उनकी मां की कैंसर से मौत हो गई थी।
धर्मेंद्र ने सनी के अलावा छोटे बेटे बॉबी देओल को भी लॉन्च किया था। 1995 में बॉबी की फिल्म बरसात रिलीज हुई थी। इस फिल्म को धर्मेंद्र के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया था। बरसात ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था हालांकि, बॉबी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में ज्यादा सफल नहीं हो पाए।
फिरोज खान ने बेटे फरदीन खान को 1998 में रिलीज हुई फिल्म प्रेम अगन से लॉन्च किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि फरदीन इसके बाद एक एक्टर के तौर पर अपनी पहचान नहीं बना पाए । वे काफी समय से गुमनाम जिंदगी बरस कर रहे हैं।
राज कपूर ने एक्टिंग, डायरेक्शन और प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी पहचान बनाई। उन्होंने 1973 में बेटे ऋषि कपूर को बतौर हीरो लॉन्च किया था। इस फिल्म का नाम बॉबी था। राज कपूर ने इस फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और ऋषि कपूर के करियर की शानदार शुरुआत हुई थी।
जैकी भगनानी ने फिल्म कल किसने देखा के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म को जैकी के पिता वासु भगनानी ने प्रोड्यूस किया था। हालांकि, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था। वहीं, जैकी का करियर भी कुछ खास नहीं रहा।