सार

भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद पाकिस्तान द्वारा गोलीबारी की घटना के बाद, फिल्म 'लक्ष्य' का एक सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ओम पुरी पाकिस्तान की फितरत के बारे में बता रहे हैं।

शनिवार (10 मई) को शाम 5 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हुआ और दोनों देशों ने संघर्ष विराम का ऐलान कर दिया। लेकिन इस ऐलान के तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उलंघन करते हुए भारत के सीमावर्ती इलाकों में गोलीबारी करनी शुरू कर दी और ड्रोन भी छोड़े। पाक की यह नापाक हरकत देख लोगों ने बॉलीवुड फिल्म 'लक्ष्य' का एक सीन ढूंढ लिया है, जिसे खूब शेयर किया जा रहा है। इस सीन में बताया गया है कि असल में पाकिस्तान की फितरत क्या है।

पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर तो वायरल हुआ ‘लक्ष्य’ का यह सीन

2004 में रिलीज हुई फिल्म 'लक्ष्य' का यह सीन ओम पुरी और ऋतिक रोशन पर पिक्चराइज है। ओम पुरी इस सीन में पाकिस्तान की फितरत बताते हुए ऋतिक रोशन से कह रहे हैं, "मुझे उन लोगों का तजुर्बा है। पाकिस्तानी हारे तो पलटकर एक बार फिर आता है...अगर जीत जाओ तो फ़ौरन लापारवाह नहीं हो जाना...मेरी बात याद रखना।" इस पर ऋतिक रोशन कहते हैं, “याद रखूंगा।”

 

 

'लक्ष्य' के इस सीन को कई इंटरनेट यूजर्स ने शेयर किया है। मसलन एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, "ओम पुरी को पता था।" एक यूजर ने लिखा है, "सीजफायर ठीक है, लेकिन ओम पुरी के शब्दों को मत भूल जाना।" एक यूजर का कमेंट है, "ओम पुरी ने 2004 में फिल्म 'लक्ष्य' में कह दिया था कि कभी पाकिस्तान पर भरोसा मत करना।" एक यूजर ने लिखा है, "यह असल में इंडियन आर्मी के तरीके को सही से बताता है। ओम पुरी का किरदार सूबेदार मेजर का है, सबसे वरिष्ठ JCO (जूनियर कमीशंड ऑफिसर)। उन्होंने दो दशक सेवा की है और CO से भी उन्हें सम्मान मिलता है। 'एसएम साब' से हर जरूरी मामले पर सलाह ली जाती है, क्योंकि वे यूनिट के बारे में सबसे ज्यादा जानते हैं। और हां, अधिकारी अक्सर हर मिशन से पहले एसएम साब से सलाह लेते हैं। इसलिए ओम पुरी की ऋतिक रोशन को सलाह बेहद सटीक है।

फिल्म 'लक्ष्य' के बारे में?

'लक्ष्य' 18 जून 2004 को रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी और डायलॉग्स जावेद अख्तर ने लिखे थे। फरहान अख्तर ने इसका निर्देशन किया था। ऋतिक रोशन और ओम पुरी के अलावा अमिताभ बच्चन, प्रिटी जिंटा, बोमन ईरानी आदि ने भी इस फिल्म में अहम् रोल निभाए थे। इस फिल्म की कहानी 1999 के कारगिल युद्ध के इर्द-गिर्द थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी।