सार

सलमान खान ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर ट्वीट किया, फिर डिलीट कर दिया। इस पर यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया और 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान चुप्पी साधने पर सवाल उठाए।

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू पर रिएक्शन देना और फिर अपने ट्वीट को डिलीट करना सुपरस्टार सलमान खान को भारी पड़ गया है। इंटरनेट यूजर्स उन्हें जमकर लताड़ लगा रहे हैं। दरअसल, लोगों को यह बात खटक रही है कि जब भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को सबक सिखा रही थी, तब तक सलमान ने चुप्पी साधकर रखी। लेकिन जैसे ही दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ, वे खुश हो गए और भगवान का शुक्र मानने लगे। सलमान खान की पोस्ट वायरल हो रही है और लोग उस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर खुश हुए सलमान खान

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू होते ही सलमान खान ने ख़ुशी जाहिर की और एक्साइटमेंट में सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिख दी। सलमान ने अपनी पोस्ट में लिखा, "सीजफायर के लिए भगवान का शुक्रिया।" हालांकि, कुछ देर बाद खुद सलमान ने यह पोस्ट डिलीट कर दी। लेकिन तब तक लोगों ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया था, जिसे वे इंटरनेट पर शेयर कर सलमान की खिंचाई कर रहे हैं।

सीजफायर को लेकर सलमान की पोस्ट पर भड़के इंटरनेट यूजर्स

सीजफायर को लेकर सलमान खान की पोस्ट देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "बिना रीढ़ वाले सलमान खान ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान चुप्पी साधकर रखी और सीजफायर के बाद एक ट्वीट कर उसे डिलीट कर दिया। शर्म आनी चाहिए भाई।" 

 

 

एक अन्य यूजर का कमेंट है, "तथाकथित भाई...बीइंग ह्युमन और क्यों नहीं...पिछले 4 दिन से सिर्फ सीजफायर को लेकर ही चिंतित था। उसने पोस्ट डिलीट कर दी है, लेकिन हम जानते हैं कि अब उनकी फिल्मों के साथ क्या किया जाना चाहिए।" 

 

 

एक यूजर का कमेंट है, "आपका क्रेजी फैन होने के नाते आपसे एक आग्रह है कि तीन दिन बाद 'Thank God on Cease Fire' ट्वीट करने और फिर यह पता चलने के बाद कि पाकिस्तान ने फिर से हमला शुरू कर दिया है उस पोस्ट डिलीट करने की बजाय आपको अपने देश को सपोर्ट करना चाहिए।"

 

 

4 दिन तक भारत-पाकिस्तान के बीच रही युद्ध जैसी स्थिति 

गौरतलब है कि 7 मई को भारत की तीनों सेनाओं ने साथ आकर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की थी, जिसमें 9 ठिकाने तबाह हुए और कई आतंकी मारे गए। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया। लेकिन भारतीय सेनाओं ने पराक्रम दिखाते हुए उसके हर नापाक मंसूबे का माकूल जवाब दिया और उसे नाकाम कर दिया। 7 मई से 10 मई की शाम 5 बजे तक यह घटना क्रम जारी रहा और पाकिस्तान ने सरेंडर करते हुए युद्धविराम की गुहार लगाई। अमेरिका की मध्यस्थता के बाद भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर लागू करने को मंजूरी दी।