सार

Amitabh Bachchan On Operation Sindoor: अमिताभ बच्चन ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ में पोस्ट लिखी, लेकिन प्रधानमंत्री का नाम नहीं लिया। इस खाली जगह को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और मजे ले रहे हैं।

Amitabh Bachchan Trolled For Operation Sindoor Post: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम हो गया है। दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हो गया है। इसके साथ ही भारत ने ऑपरेशन सिंदूर पर फिलहाल विराम लगा दिया है। 4 दिन तक चला यह ऑपरेशन उन बहन-बेटियों के बदले के लिए लिया गया, जिनके पतियों को 22 अप्रैल को पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने उनके सामने बेरहमी से मार दिया था। दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू होने के बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है और बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ की है। लेकिन इस पोस्ट में उन्होंने मोदी के नाम की जगह खाली स्थान छोड़ दिया है, जिसे देखकर लोग उनके मजे ले रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर क्या लिखा?

अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर लिखा है, "छुट्टियां मनाते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, कि उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुज़दिल राक्षस ने, बेहद बेरहमी से , गोली मार कर, पत्नी को विधवा बना दिया !!!

जब पत्नी ने कहा "मुझे भी मार दो” !!

तो राक्षस ने कहा “ नहीं !

तू जाके, " …. " को बता “ !

बेटी की, मनःस्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी :

मानो, वो बेटी " …. “ के पास गई, और कहा :

“ है चिता की राख कर में, माँगती सिंदूर दुनिया “ (बाबूजी की पंक्ति )

तो “ …. “ ने

दे दिया सिंदूर !!!

OPERATION SINDOOR !!!

जय हिन्द 🇮🇳

जय हिन्द की सेना 🇮🇳

तू ना थमेंगा कभी ; तू न मुड़ेगा कभी ; तू न झुकेगा कभी

कर शपथ , कर शपथ, कर शपथ !

अग्नि पाथ! अग्नि पाथ ! अग्नि पाथ !!!"

अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर कैसे-कैसे कमेंट आए?

अमिताभ बच्चन की पोस्ट देखने के बाद पीएम मोदी की जगह खाली स्थान देख एक यूजर ने लिखा है, "शायद जया जी ने मोदी जी का नाम लिखने को मना किया होगा।" एक यूजर का कमेंट है "आदरणीय सम्मानीय अमित जी आपको जगह खाली नहीं छोड़नी थी..काहे का डरना यार।" एक यूजर का कमेंट है, "मोदी लिखने में क्या दिक्कत थी।" एक यूजर ने भड़कते हुए लिखा, "आज नींद खुद है आपकी।" एक यूजर का कमेंट है, "सो जा लंबू काका, अब लाठी डंगाने से क्या फायदा?" एक यूजर ने लिखा, "आज होश आया आपको?" एक यूजर का कमेंट है, "बहुत देर कर दी मेहरबां आते - आते। आपके इस सही समय पर व्यक्त अति उच्च विचार से देश धन्य हो गया। इसके लिए देश आपका सदा आभारी रहेगा!! ये विचार और थोड़े दिन बाद देते तो देश और भी ऋणि होता..!! वैसे, जया जी का डर था या अपने पाकिस्तानी फैन्स का ..!!?? मने ऐसे ही पूछ लिए..।"