- Home
- Entertainment
- Bollywood
- इंडियन आर्मी में थे ये 7 एक्टर, एक ने पाकिस्तान तो एक ने लड़ी चीन के खिलाफ जंग
इंडियन आर्मी में थे ये 7 एक्टर, एक ने पाकिस्तान तो एक ने लड़ी चीन के खिलाफ जंग
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हो गया है और हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। भारतीय सेना ने शौर्य का परिचय देते हुए पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है। बॉलीवुड के कई सेलेब्स इंडियन आर्मी में काम कर चुके हैं। ये हैं ऐसे 7 सेलेब्स…
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
नाना पाटेकर
1999 में जब भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल का युद्ध छिड़ा था, तब उन्होंने इंडियन आर्मी में बतौर कप्तान अपनी सेवाएं दी थीं। 3 मई 1999 से 26 जुलाई 1999 तक कारगिल युद्ध चला था और नाना पाटेकर अगस्त 1999 तक सेना में कप्तान थे।
बिक्रमजीत कंवरपाल
'जब तक है जान' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों में नज़र आए बिक्रमजीत कंवरपाल 1989 से 2002 तक भारतीय सेना में रहे। वे मेजर की पोस्ट पर पहुंचकर रिटायर हुए थे। 2021 में कोविड-19 से उनका निधन हो गया।
मोहम्मद अली शाह
'एजेंट विनोद' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों में नज़र आए मोहम्मद अली शाह पांच साल तक इंडियन आर्मी में रहे। 2003 से 2008 के बीच आर्मी में सेवाएं देने के बाद उन्होंने रिटायर्मेंट लिया और 2012 में उन्होंने 'एजेंट विनोद' से बॉलीवुड डेब्यू किया।
अच्युत पोतदार
अच्युत को '3 इडियट्स' और 'लगे रहो मुन्नाभाई' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। 90 साल के पोतदार 1962 से 1967 तक इंडियन आर्मी में रहे।
गूफी पेंटल
बी. आर. चोपड़ा के शो 'महाभारत' में शकुनी मामा के किरदार से मशहूर हुए दिवंगत गूफी पेंटल ने 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान इंडियन आर्मी में सेवाएं दीं। उस वक्त वे कॉलेज में थे और उन्हें सीधे इंडियन आर्मी में भर्ती किया गया था।
आनंद बख्शी
दिग्गज गीतकार आनंद बख्शी इंडियन नेवी में ऑफिसर रहे। 1944 से 1956 तक उन्होंने वहां सेवाएं दीं। खुद बख्शी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि नेवी में रहते समय की कमी होती थी तो वे कभी-कभार ही लिख पाते थे।
सैयद रहमान खान
उन्हें सिर्फ रहमान के नाम से भी जाना जाता था।'प्यार की जीत' (1948) और 'साहब बीवी और गुलाम' (1962 जैसी फिल्मों में दिखे रहमान ने 1942 में रॉयल इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन कर ली थी। लेकिन यहां उनका मन नहीं लगा और वे जल्दी ही फिल्मों में करियर बनाने मुंबई चले गए।